कैमूर(भभुआ): चैनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मलिकसराय में गेंहू के खेत में भीषण आग लग गई. इस आगलगी में बीस बिगहा में लगी गेंहू की फसल जलकर राख हो गई. आग लगने से स्थानीय लोगों मे अफरा-तफरी मच गई. इस घटना को लेकर किसानों ने इसकी सूचना तत्काल चैनपुर के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान को दी.
ये भी पढ़ें-असामाजिक तत्वों ने बगीचे में लगाई आग, जलकर राख हुए 170 से अधिक मधुमक्खी बॉक्स
गेहूं की फसल में लगी आग
सूचना मिलने के बाद अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री तत्काल मलिकसराय गांव पहुंचे. इसके बाद उन्होंने अग्निशामक पदाधिकारी को फोन कर तुरंत मलिकसराय गांव पहुंचने के लिए कहा. मंत्री ने ग्रामीणों को आश्वसन दिया है कि जो भी नुकसान या क्षति उनकी हुई है. उसका मुआवजा सरकार से दिलवाया जाएगा.
किसानों के बीच पहुंचे मंत्री पटना: डाकबंगला चौराहे पर स्थित इंडियन ऑयल के दफ्तर में लगी आग, घंटों धू-धू कर जलता रहा कार्यालय
मदद का मिला आश्वासन
वहीं, घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने कहा कि हम लोग गरीब हैं और हम मजदूरी पर गेहूं काटे थे. लेकिन आग की वजह से सब कुछ जलकर राख हो गया है. उन्होंने कहा कि मंत्री जी की ओर आश्वासन मिला है कि हर संभव मदद आप लोगों तक पहुंचायी जाएगी.