कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरिया में इन दिनों डायरिया (Diarrhea) का प्रकोप फैला हुआ है. लगभग दो दर्जन से अधिक लोग डायरिया से पीड़ित हैं, जिनका विभिन्न निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. इसी क्रम में 3 दिनों से डायरिया से पीड़ित ग्राम सेमरिया के ही निवासी समर सिंह के 48 वर्षीय पुत्र भोला सिंह की मौत डायरिया (Death By Diarrhea) के कारण हो गई है.
यह भी पढ़ें- Bhagalpur: डायरिया से एक परिवार के 3 बच्चों की मौत, स्वास्थ्य विभाग ने की खानापूर्ति
डायरिया से पीड़ित मरीज की मौत होने के बाद स्थानीय ग्रामीणों में काफी खौफ है. वहीं 4 लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. वही डायरिया फैलने की सूचना पर चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम के द्वारा मंगलवार को कैंप लगाकर इलाज करते हुए दवाइयों का वितरण किया गया. लोगों ने डायरिया के पीछे की वजह जलजमाव (Water Logging In Kaimur) को बताया है.
लोगों ने बताया कि जलजमाव के कारण गांव के लोगों को डायरिया का प्रकोप झेलना पड़ रहा है. बारिश के दौरान गेहूंअनवा नदी का पानी अत्यधिक दबाव के कारण गांव में प्रवेश कर जाता है. आसपास के गांव नरसिंहपुर, घाटमपुर, रमोली सेमरिया में पानी प्रवेश कर गया था. जिस वजह से किसानों के फसल भी डूब गए. पानी अब धीरे-धीरे कम होना शुरू हुआ तो ग्राम सेमरिया डायरिया से प्रभावित हो गया.
फिलहाल 4 लोगों की स्थिति अत्यंत गंभीर हैं जिन्हें हाटा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. उन मरीजों में जगदीश सिंह, नंदू मल्लाह सहित दो बच्चियां शामिल हैं.डायरिया के अचानक गांव में पांव पसारने के बाद गांव के सरपंच बाबूलाल प्रसाद के द्वारा स्थानीय लोगों की काफी मदद की गई है. उनके द्वारा लोगों को निजी चिकित्सालय आदि में भर्ती करवाने का कार्य किया गया है.