कैमूर(भभुआ):जिले में हल्की बारिशने नगर निगम की पोल खोलकर रख दी है. सदर अस्पताल, एकता चौक, नगर परिषद कार्यालय और जिला समाहरणालय के सामने जल जमाव की स्थिति बन गई है. जिसकी वजह से शहरवाासियोंं को काफी परेशानी हो रही है. इसके साथ ही सदर अस्पताल के पास जमा पानी से मरीजों की परेशानी और बढ़ गई है.
ये भी पढ़ें-पटना सहित इन जिलों में सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश, आकाशीय बिजली गिरने की भी चेतावनी
जलजमाव का मामला सुलझाने का आदेश
भभुआ सदर अस्पताल में इलाज कराने आये मरीजों के परिजनों ने नगर परिषद पर लापरवाही का आरोप लगाया है. वहीं, इस मामले को लेकर डीडीसी कुमार गौरव ने भभुआ नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी से जल्द जलजमाव का मामला सुलझाने का आदेश दिया है. जिससे कि जल्द ही यहां के लोगों को जलजमाव से निजात मिल सके.
जगह-जगह पर जलजमाव की स्थिति
बता दें कि बिहार के विभिन्न जिलों में सुबह से ही लगातार बारिश हो रही है. भभुआ में इस बारिश की वजह से शहर में जगह-जगह पर जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. वहीं, शहर के कई जगहों पर कूड़ा कचरे का अंबार लगा हुआ है, जो बीमारी को बढ़ावा दे रहा है.