कैमूर: चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम मदुरना से होकर गुजरने वाली नहर का बांध नहर जाम रहने के कारण पानी के दवाब से टूट गया. जिस कारण नहर से भारी मात्रा में पानी खेतों की घुस गया और सैकड़ों एकड़ खेत पानी में जलमग्न (Water Logging) हो गए. इससे स्थानीयकिसानों के द्वारा खेतों में डाले गए धान के बिचड़े भी डूब गए.
ये भी पढ़ें : कैमूर: रात भर की बारिश में लबालब हुआ अस्पताल, पानी के बीच डॉक्टर कर रहे इलाज
नहर की सफाई नहीं होने से डूबे खेत
चैनपुर प्रखंड के किसानों ने बताया गया कि मदुरना से अवंखरा की तरफ जाने वाली नहर में कई वर्षों से साफ सफाई नहीं हुई है. जिस कारण से नहर में भारी मात्रा में झाड़ और पेड़ उग गए हैं. इसी वजह से नहर का पानी आगे नहीं पाता है. पहाड़ों में अत्यधिक बारिश होने के कारण नहर के रास्ते आने वाला पानी नहर के चाट को तोड़कर मदुरना गांव के बगल में सैकड़ों एकड़ खेत में प्रवेश कर गया. सभी किसानों के खेत डूब चुके हैं. यहां तक कि स्थानीय किसानों के द्वारा खेतों में जो बिचड़े डाले गए थे. वह भी डूब गया है.
'बरसात के पहले नहरों की सफाई नहीं होने के कारण यह समस्या उत्पन्न हो रही है. कई वर्षों से नहर की सफाई नहीं हुई है. अगर बरसात शुरू होने के पहले ही नहर का निरीक्षण करके जहां-जहां नहर का चाट टूटा हैंऔर जहां जाम की स्थिति है, उसे दुरुस्त करा लिया जाता तो ऐसी समस्या उत्पन्न नहीं होती.':- शिव शंकर सिंह, किसान