बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: युवक ने वार्ड सदस्य और उसके भाई पर लगाया मारपीट का आरोप, FIR दर्ज - कैमूर में युवक के साथ मारपीट

कैमूर में एक युवक ने वार्ड सदस्य और उसके भाई पर मारपीट का आरोप लगाया है. इस मामले में चैनपुर थाना में आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी गई है.

kaimur
वार्ड सदस्य पर मारपीट का आरोप

By

Published : Aug 29, 2020, 10:57 PM IST

कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करजी में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में तीन लोगों के घायल होने का मामला सामने आया है. जिसमें प्रथम पक्ष से अरुण कुमार पिता देवकी राम को गंभीर चोट लगी है. वहीं दूसरे पक्ष के धर्मेंद्र राम और राजेश राम वार्ड सदस्य को हल्की चोटें आई है.

लाठी और राॅड से मारपीट
इस मामले को लेकर दोनों पक्षों ने चैनपुर थाना में आवेदन देकर शिकायत की है. आवेदन में प्रथम पक्ष से अरुण कुमार पिता देवकी राम ने बताया कि छोटे बच्चे खेल रहे थे. तभी बच्चे आपस में लड़ने लगे, जिन्हें वह छुड़ा रहे थे. तभी वार्ड संख्या 6 के वार्ड सदस्य राजेश राम और उनके भाई धर्मेंद्र राम लाठी-डंडा और राॅड से मारपीट करने लगे. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए.

आपस में लड़ने लगे बच्चे
दूसरे पक्ष से वार्ड सदस्य राजेश राम ने बताया कि मुख्य सड़क पर उनका मोटरसाइकिल बनाने का दुकान है. उसी में धर्मेंद्र राम, राजेश राम और इनके अन्य भाई कार्य कर रहे थे. इस दौरान गराज के पीछे कुछ बच्चे खेल रहे थे. बच्चे आपस में लड़ने लगे. जिस पर अरुण कुमार, सूरज कुमार और पिंटू कुमार मौके पर पहुंचे और बच्चों के साथ मारपीट करने लगे.

जांच में जुटी पुलिस
राजेश राम ने कहा कि जब उन्होंने मना किया तो, सभी लोग मिलकर दोनों भाइयों के साथ मारपीट करने लगे और ईंट पत्थर चलाने लगे. इस मामले में चैनपुर थानाध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में हुए मारपीट का मुख्य कारण पूर्व का विवाद है. इसके पूर्व में भी दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो चुकी है. मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details