कैमूर: बिहार के कैमूर जिले में पंचायत चुनाव(Panchyat Elecation) के पहले चरण में मतदान जारी (First Phase Polling Peacefully) है. जिले के कुदरा प्रखंड के 174 बूथों पर मतदान हो रहा है. सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. मतदान सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगा.
ये भी पढ़ें-LIVE: पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी, औरंगाबाद में गोलीबारी
कुदरा के राम जानकी मध्य विद्यालय सकरी पर दो बूथ संख्या 165, 166 को आदर्श बूथ बनाए गए हैं लेकिन वहां भी सुविधाओं का अभाव है. मतदाताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, पहली बार इस चुनाव में बायोमेट्रिक सिस्टम का उपयोग किया जा रहा है. इससे बोगस मतदाताओं को पकड़ने सुविधा होगी लेकिन बायोमेट्रिक मशीन में गड़बीड़ के कारण मतदान आधा घंटा विलंब से शुरू हुआ. इससे मतदाताओं को काफी परेशानियां भी हुई. जिले के कुदरा प्रखंड क्षेत्र के 174 बूथों पर 1 लाख 1 हजार 54 मतदाता मतदान करेंगे.
ये भी पढ़ें-Voting Percent @ 11 AM: पहले चरण के लिए मतदान जारी, 13 फीसदी हुआ मतदान