बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर में पंचायत चुनाव के पहले चरण में वोटिंग जारी, कुदरा प्रखंड के 174 बूथ पर हो रहा मतदान

कैमूर जिले के कुदरा प्रखंड क्षेत्र के 174 बूथों पर पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है. मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्वक और निष्पक्ष करान के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी की है. पढ़ें पूरी खबर.

पंचायत चुनाव के पहले चरण का वोटिंग जारी
पंचायत चुनाव के पहले चरण का वोटिंग जारी

By

Published : Sep 24, 2021, 1:32 PM IST

कैमूर: बिहार के कैमूर जिले में पंचायत चुनाव(Panchyat Elecation) के पहले चरण में मतदान जारी (First Phase Polling Peacefully) है. जिले के कुदरा प्रखंड के 174 बूथों पर मतदान हो रहा है. सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. मतदान सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगा.

ये भी पढ़ें-LIVE: पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी, औरंगाबाद में गोलीबारी

कुदरा के राम जानकी मध्य विद्यालय सकरी पर दो बूथ संख्या 165, 166 को आदर्श बूथ बनाए गए हैं लेकिन वहां भी सुविधाओं का अभाव है. मतदाताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, पहली बार इस चुनाव में बायोमेट्रिक सिस्टम का उपयोग किया जा रहा है. इससे बोगस मतदाताओं को पकड़ने सुविधा होगी लेकिन बायोमेट्रिक मशीन में गड़बीड़ के कारण मतदान आधा घंटा विलंब से शुरू हुआ. इससे मतदाताओं को काफी परेशानियां भी हुई. जिले के कुदरा प्रखंड क्षेत्र के 174 बूथों पर 1 लाख 1 हजार 54 मतदाता मतदान करेंगे.

ये भी पढ़ें-Voting Percent @ 11 AM: पहले चरण के लिए मतदान जारी, 13 फीसदी हुआ मतदान

बताते चलें कि बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के लिए आज पहले चरण का मतदान हो रहा है. राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) और पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) की तरफ से शांतिपूर्ण और भयमुक्त मतदान के लिए पुख्ता इंतजाम किया गया है.


ये भी पढ़ें-Panchayat Election 2021: औरंगाबाद में पहले चरण के मतदान के दौरान EVM में गड़बड़ी

पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों में मतदान किया जा रहा है. बायोमेट्रिक सिस्टम के कारण कई जगह मतदाताओं को परेशानी हो रही है.

ये भी पढ़ें-बांका में पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी, वोटिंग करने में महिलाएं सबसे आगे

ये भी पढ़ें-नीतीश कुमार द्वारा गृह विभाग के कई योजनाओं का उद्घाटन, सभी आला अधिकारी मौजूद

ABOUT THE AUTHOR

...view details