कैमूर(भभुआ):बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर रही है. वहीं, हरेक जिले में चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन भी जोर शोर से तैयारियों में जुटा हुआ है. इसी कड़ी में मतदाओं को जागरूक करने के लिए कैमूर प्रशासन की ओर से मतदाता जागरुकता रथ रवाना किया गया.
कैमूर में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरुकता रथ रवाना, लोगों से बढ़चढ़ कर मतदान करने की अपील - मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अभियान
मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिले में मतदाता जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को मतदाता जागरुकता रथ रवाना किया गया. इस मौके पर जिलाधिकारी ने लोगों से बढ़चढ़ कर मतदान करने की अपील की.
बता दें कि जिले में 28 अक्टूबर को ही मतदान है. इसके लिए जिला प्रशासन लोगों को जागरूक करने में जुट गया है. ये जागरुकता रथ जिले भर में घुम-घुमकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करेगा. वहीं, लोगों के बीच नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया जाएगा.
एक घंटा अतिरिक्त मतदान का समय
इस जागरुकता रथ के रवाना करने के मौके पर डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. ताकि लोग बढ़चढ़ कर अपने मतों का प्रयोग कर सके और मतदाना के ताकत को दिखा सके. साथ ही उन्होंने कोरोना महामारी के बीच में मतदान को लेकर कहा कि सभी को अपने मतदान का प्रयोग करना चाहिए. वहीं, मतदान केंद्र पर जिला प्रशासन की ओर से सभी तरह के इंतजाम किए गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस बार एक घंटा अतिरिक्त मतदान का समय दिया गया है. जिसमें कोरोना के संक्रमित मरीज आकर मतदान करेंगे.