कैमूर (भभुआ):शनिवार को देश में पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना महामारी को देखते हुए वर्चुअल लोक अदालत का आयोजन किया गया. वर्चुअल लोक अदालत के जरिए घर बैठे दोनों पक्षों की सहमति से दीवानी, फौजदारी, वन विभाग और बिजली विभाग समेत अन्य तरह के वाद विवाद को सुलझाया गया.
कैमूर: कोरोना काल में पहली बार वर्चुअल लोक अदालत का आयोजन - Dispute settled
कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए कैमूर जिले में पहली बार वर्चुअल लोक अदालत का आयोजन किया गया. दोनों पक्षों की सहमति से कई तरह के वाद विवाद को सुलझाया गया.
वर्चुअल लोक अदालत का आयोजन
वर्चुअल लोक अदालत का आयोजन
इसी के तहत कैमूर जिले के जिला मुख्यालय भभुआ न्यायालय में भी वर्चुअल लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये दोनों पक्ष जुड़े और आपसी सहमति से मामले को सुलझाया गया. इसके लिए न्यायालय भभुआ में 8 टेबल बनाए गए थे, जहां टीवी और एलसीडी स्क्रीन लगाए गए थे.
जिला एवं सत्र न्यायाधीश सिविल कोर्ट के जिला जज संपूर्णानंद तिवारी ने वर्चुअल लोक अदालत का मुआयना किया और वर्चुअल लोक अदालत के कई फायदे भी बताए.