बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIDEO: BJP विधायक को नहीं है कानून की परवाह, शस्त्र पूजन के बाद की खुलेआम फायरिंग

जानकारी के अनुसार यह वीडियो 5 दिसंबर का है. बीजेपी विधायक ने अपने नए हथियारों का शस्त्र पूजन करवाया था. इसके बाद उन्होंने फायरिंग की थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है.

mla-niranjan-ram
mla-niranjan-ram

By

Published : Dec 16, 2019, 8:19 AM IST

कैमूर: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मोहनिया विधानसभा से बीजेपी विधायक निरंजन राम अपने हथियार के साथ खुलेआम सार्वजनिक रूप से फायरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. इसे देखने के बाद यह साफ पता चलता है कि बीजेपी विधायक को न कानून का खौफ न कार्रवाई की परवाह.

शस्त्र पूजन करते बीजेपी विधायक

कानून का उल्लघंन
बता दें कि सार्वजनिक रूप से फायरिंग करना कानूनी अपराध है. इसके तहत 3 से 7 साल तक की सजा का प्रावधान भी है. लेकिन, बीजेपी विधायक निरंजन को इसका कोई डर नहीं है. इसलिए वो बड़े आराम से सार्वजनिक रूप से फायरिंग कर रहे हैं.

वायरल वीडियो

शस्त्र पूजन के बाद फायरिंग
जानकारी के अनुसार यह वीडियो 5 दिसंबर का है. बीजेपी विधायक ने अपने नए हथियारों का शस्त्र पूजन करवाया था. इसके बाद उन्होंने फायरिंग की थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है.

नोट: ईटीवी भारत इस खबर की पुष्टि नहीं करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details