कैमूर: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मोहनिया विधानसभा से बीजेपी विधायक निरंजन राम अपने हथियार के साथ खुलेआम सार्वजनिक रूप से फायरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. इसे देखने के बाद यह साफ पता चलता है कि बीजेपी विधायक को न कानून का खौफ न कार्रवाई की परवाह.
कानून का उल्लघंन
बता दें कि सार्वजनिक रूप से फायरिंग करना कानूनी अपराध है. इसके तहत 3 से 7 साल तक की सजा का प्रावधान भी है. लेकिन, बीजेपी विधायक निरंजन को इसका कोई डर नहीं है. इसलिए वो बड़े आराम से सार्वजनिक रूप से फायरिंग कर रहे हैं.