कैमूरः लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में 10 मार्च से आदर्श आचार संहिता लागू है. 4 चरण के मतदान भी हो चुके हैं. लेकिन कैमूर जिले में प्रशासनिक लापरवाही का आलम ये है कि यहां दीवारों पर अब तक नेता के चेहरे वाले बैनर लगे हुए हैं.
पीएम मोदी की तस्वीर वाली होर्डिंग
चुनाव को लेकर डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने खुद सभी सरकारी एवं गैर सरकारी होर्डिंग और बैनर को हटाने का आदेश दिया था. लेकिन नगर परिषद के जिला मुख्यालय भभुआ स्तिथ न्यायालय के पास एक होर्डिंग लगी है. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर साफ तौर पर देखी जा सकती है. 4 चरण के मतदान होने के बाद भी जिला मुख्यालय भभुआ में नगर परिषद द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है.
बयान देते डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन
जिले में चुनाव 7वें चरण में 19 मई को होने वाले हैं. ऐसे में जिला प्रशासन चुनाव की तैयारी पूरी करने की बात कह रही है तो दूसरी तरफ जिला प्रशासन की ही बॉडी नगर परिषद, भभुआ आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन लगभग पिछले 2 महीनों से कर रहा है. लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
डीएम ने क्या कहा
मीडिया ने जब इस विषय में डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी से पूछा तो उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता सब पर लागू होता है. अगर कोई इसका उल्लंघन करता है तो उस पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. नगर परिषद में लगे बैनर के विषय में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा जारी सी-विजिल एप्लीकेशन पर फोटो खींच कर भेजिए. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.