कैमूर: चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम देउआं में स्थित न्यू प्राथमिक विद्यालय शराबियों और जुआरियों का अड्डा बन चुका है. आलम यह है कि देर रात तक शराब पीने का दौर और जुआ खेलने का सिलसिला चलता रहता है. स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी शिकायत थाने में भी की है. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्यालय में लगाए गए ताले के ऊपर ताला लगा कर अपना आक्रोश प्रकट किया.
प्रधानाध्यापिका ने दिया आवेदन
इस मामले में न्यू प्राथमिक विद्यालय देउआं की प्रभारी प्रधानाध्यापिका गीता कुमारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार के पास आवेदन देकर विद्यालय में ताला लगने पर चुनाव कार्य बाधित होने की आशंका जाहिर करते हुए शिकायत की गई है.
शराब पीने वालों का जमावड़ा
आवेदन में विद्यालय की प्रभारी गीता कुमारी ने बताया है कि विद्यालय परिसर में शाम सात बजे से रात बारह बजे तक प्रतिदिन जुआरियों और शराब पीने वालों का जमावड़ा लगा रहता है. दो माह पहले विद्यालय से राशन, गैस सिलेंडर, पंखा, झंडा लहराने वाला पाइप, माइक, खेलकूद की सामग्री सहित ऑफिस के अन्य सामान दीवाल तोड़कर अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया था.
चैनपुर थाना को दी गई सूचना
इसकी सूचना चैनपुर थाने, बीईओ और डीईओ कार्यालय में आवेदन के माध्यम से दी गई थी. गांव वाले लोगों से पूछने पर मालूम हुआ कि गांव के लोगों ने उन्हें कई बार मना करने का प्रयास किया. लेकिन उक्त लोग बदमाश प्रकृति के हैं. जिस कारण से अवैध हथियार दिखाकर डरा धमका कर भाग निकले.