कैमूर: जिले के चांद प्रखंड के चौरी गांव में ग्रामीण वर्षों से जलजमाव से परेशान हैं. इस वजह से ग्रामीणों को आवागमन में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि बारिश में हर साल उनलोगों के घर के आगे सड़क पर लगभग एक फीट तक बारिश का पानी जमा हो जाता है.
कैमूर: जलजमाव की समस्या से ग्रामीण परेशान - कैमूर में जलजमाव
चांद प्रखंड के चौरी गांव में ग्रामीण पिछले 3 वर्षों से जलजमाव की समस्या से परेशान है. ग्रामीणों का कहना है कि जलजमाव के कारण डेंगू, मलेरिया जैसी जानलेवा बीमारी होने का भय बना रहता है.
ग्रामीणों का कहना है कि जलजमाव से ग्रामीण कई बीमारियों के फैलने की संभावना बनी रहती है. गांव के नाले के पानी का निकासी नहीं होने के कारण 10 घरों के गली में तीन वर्षों से बदबूदार गन्दे पानी से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है. उनका कहना है कि जनप्रतिनिधियों से लेकर जिलाधिकारी तक गुहार लगा चुके है. लेकिन किसी ने अभी तक उनकी समस्या पर ध्यान नहीं दिया.
कई जानलेवा बीमारी का रहता है भय
ग्रामीणों ने कहा ज्यादा दिन तक पानी जमा रहने की वजह से मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है. इससे डेंगू, मलेरिया जैसी जानलेवा बीमारी होने का भय बना रहता है. घर से पानी सने कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है. स्थानीय लोगों को पिछले 3 सालों से इस समस्या से जूझना पड़ रहा है.