कैमूर:जिले केचैनपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमांव के ग्रामीणों ने पैक्स चुनाव में हुए घपले को लेकर गांव से गुजरने वाली मुख्य सड़क को जाम कर दिया. इस दौरान पैक्स अध्यक्ष के प्रत्याशी और उनके समर्थकों के ग्राम पंचायत अमांव के पैक्स चुनाव को रद्द करके दोबारा फिर से चुनाव कराने मांग की जा रही थी. इस दौरान सड़क के दोनों तरफ भारी संख्या में वाहनों की कतार लग गई.
पढ़े:'इंजीनियर कॉलेजों को देश के टॉप संस्थानों से करेंगे टाईअप, बेहतर प्लेसमेंट की होगी व्यवस्था'
अधिकारियों के समझाने पर भी नहीं माने ग्रामीण
वहीं, जाम की सूचना पर पहुंचे इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह और थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह के द्वारा स्थानीए ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन ग्रामीण टस से मस नहीं हुए. वहीं, इस मामले की जानकारी मिलने के बाद भभुआ एसडीएम जन्मेजय शुक्ला, एसडीपीओ सुनीता कुमारी, डीसीएलआर एहसान अहमद और डीसीओ रामाश्रय राम चैनपुर प्रखंड कार्यालय में पहुंचकर मामले की विशेष रूप से जांच करने में जुट गए. पूछताछ के दौरान डीसीएलआर और डीसीओ के द्वारा वर्तमान समय में मामले की जांच की जा रही है.