बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मत पेटी से निकली संख्या से ज्यादा मतदान पर्ची, ग्रामीणों ने की सड़क जाम - Villagers road blockade in kaimur

कैमूर के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमांव में पैक्स चुनाव में हुए घपले को लेकर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी. इस दौरान सड़क के दोनों तरफ भारी संख्या में वाहनों की कतार लग गई.

Kaimur
मत पेटी से निकली संख्या से ज्यादा मतदान पर्ची

By

Published : Feb 16, 2021, 10:49 PM IST

कैमूर:जिले केचैनपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमांव के ग्रामीणों ने पैक्स चुनाव में हुए घपले को लेकर गांव से गुजरने वाली मुख्य सड़क को जाम कर दिया. इस दौरान पैक्स अध्यक्ष के प्रत्याशी और उनके समर्थकों के ग्राम पंचायत अमांव के पैक्स चुनाव को रद्द करके दोबारा फिर से चुनाव कराने मांग की जा रही थी. इस दौरान सड़क के दोनों तरफ भारी संख्या में वाहनों की कतार लग गई.

पढ़े:'इंजीनियर कॉलेजों को देश के टॉप संस्थानों से करेंगे टाईअप, बेहतर प्लेसमेंट की होगी व्यवस्था'

लोगों ने की सड़क जाम

अधिकारियों के समझाने पर भी नहीं माने ग्रामीण
वहीं, जाम की सूचना पर पहुंचे इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह और थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह के द्वारा स्थानीए ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन ग्रामीण टस से मस नहीं हुए. वहीं, इस मामले की जानकारी मिलने के बाद भभुआ एसडीएम जन्मेजय शुक्ला, एसडीपीओ सुनीता कुमारी, डीसीएलआर एहसान अहमद और डीसीओ रामाश्रय राम चैनपुर प्रखंड कार्यालय में पहुंचकर मामले की विशेष रूप से जांच करने में जुट गए. पूछताछ के दौरान डीसीएलआर और डीसीओ के द्वारा वर्तमान समय में मामले की जांच की जा रही है.

ग्रामीणों को समझाते अधिकारी

क्या है मामला
बता दें कि, जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमांव में 15 फरवरी को हुए पैक्स मतदान के दौरान बूथ संख्या 2A पर वोट डाले गए. पोलिंग एजेंट के मुताबिक 304 वोट उक्त बूथ पर डाले गए हैं. मगर उस पेटी से गिनती के दौरान 50 वोट ज्यादा प्राप्त हुए, जिसे लेकर आज लोगों ने हंगामा शुरू किया है.

पढ़े:बजट का आकार बढ़ाना बिहार सरकार के लिए बड़ी चुनौती

ज्यादा वोट पाने वाला ही कर रहे सड़क जाम
वहीं, सूत्रों की माने तो उक्त मामले में पीठासीन पदाधिकारी के ऊपर पदाधिकारियों के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करवाने की बात की जा रही है. खबर लिखे जाने तक मामले का निष्पादन नहीं हो सका था. सूत्रों का यह भी कहना है कि जो 50 वोट अधिक बैलट बॉक्स से प्राप्त हुए हैं वह 50 वोट जिस प्रत्याशी और उसके समर्थकों के द्वारा सड़क जाम करने का कार्य किया जा रहा है. उसी को मिले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details