बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेलहर: मवेशी चोरी की वारदातों पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, किया प्रदर्शन - ग्रामीणों का प्रदर्शन

बेलहर बस्ती से कई गाय की चोरी हो गई है. इसी बात को लेकर ग्रामीण सुबह थाना पर आकर चोर की गिरफ्तारी और चोर गिरोह की पहचान करने की बात को लेकर प्रदर्शन करने लगे. इस पर पुलिस के द्वारा एक सप्ताह का समय लेते हुए मवेशी चोर का पर्दाफाश करते हुए चोरों की गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया गया.

बेलहर
ग्रामीणों ने थाने के सामने किया प्रदर्शन

By

Published : Nov 30, 2020, 2:35 PM IST

कैमूर: बेलहर थाना क्षेत्र के बेलहर बस्ती से बार-बार हो रही गाय चोरी की वारदात को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने थाने के सामने चोरों की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन किया. वहीं, पुलिस ने ग्रामीणों को एक सप्ताह के अंदर चोर गिरोह की पहचान करने और चोरों की गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया.

मौके पर पहुंची पुलिस
जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात बेलहर बस्ती के पास निवास यादव के गोहाल में बंधे गाय को खोलने के लिए दो अज्ञात चोर पहुंचे थे. लेकिन गाय मालिक के जगे होने के कारण चोरों का पीछा करते हुए एक चोर को पकड़ लिया गया. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. वहीं, मौके पर पुलिस को पहुंचते ही चोर अंधेरे का फायदा उठाते हुए वहां से भाग गए.

एक व्यक्ति भागने में सफल
इस संबंध में निवास यादव ने थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसमें उसने अपने लिखित बयान में कहा कि रात करीब 12 बजे अपने गोहाल के पास था. तभी दो अज्ञात व्यक्ति वहां आकर मेरी गाय को खोलने का प्रयास कर रहे थे. इसके बाद उसका पीछा करते हुए एक को पकड़ लिए तथा एक व्यक्ति भागने में सफल हो गया.

मवेशी चोरी की घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज
पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम राजा कुमार तथा घर कभी रामपुर तो कभी गाजीपुर थाना तारापुर बता रहा था. लेकिन बाद में पकड़ा हुआ व्यक्ति भी भागने में सफल हो गया. इसी क्रम में पता चला कि सरसड्डा बांध पर अज्ञात चोरों ने दो मैजिक वाहन भी खड़ा रखा था. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि गाय मालिक के द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details