बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: प्रशासनिक कार्रवाई से नाराज ग्रामीणों ने अधिकारियों के काफिले पर किया पथराव, 7 गिरफ्तार - action against PDS shop

शिकायत मिलने के बाद ही टीम पीडीएस दुकान की जांच के लिए पहुंची, बाद में कार्रवाई करने जाने के दौरान ग्रामीणों ने हमला बोल दिया.

fgfgfgfg
fgfgfgfg

By

Published : Apr 28, 2020, 8:42 PM IST

कैमूर: जिले के रामगढ़ थाना अंतर्गत नोनार पंचायत के छेवनी गांव में पीडीएस दुकान की जांच में गये पदाधिकारियों के काफिले पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. जिसमें एक पुलिस का जवान घायल हो गया, जबकि डीएसपी की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई.

बता दें कि गांव में 5 दिन पहले ही पीडीएस दुकान की शिकायत पर पदाधिकारी जांच के लिए गए थे. जांच के बाद पदाधिकारी दल बल के साथ 28 अप्रैल को दोबारा गांव में पहुंचे. गांव में मुखिया और ग्रामीणों को बुलाया गया और जानकारी दी गाई कि एक पीडीएस दुकान का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है. गांव से वापस लौटते वक्त कार्रवाई से नाराज ग्रामीणों ने पुलिस पदाधिकारियों के काफिले को रास्ते में रोक दिया और दोनों पीडीएस दुकानों पर कार्रवाई की मांग करने लगे. जिसके बाद विरोध कर रहें ग्रामीणों ने अचानक काफिला पर पथराव कर दिया और लाठी डंडा मारने लगे.

घटना के बाद तैनात सुरक्षाबल

जिले के एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि हमला हुआ है. इस घटना के बाद मुखिया पति सहित 7 लोगो को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस मामले की कार्रवाई कर रहीं है. प्रशासनिक काफिले में प्रभात कुमार झा जिला खाद्यपूर्ति अधिकारी, शिव कुमार रावत एसडीएम मोहनियां, रघुनाथ सिंह एसडीपीओ मोहनियां, अंचलाधिकारी, और रामगढ़ थानाध्यक्ष सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details