कैमूर: कैमूर के चैनपुर में मतदाता सूची को लेकर ग्रामीणों में रोष है. ग्रामीणों का आरोप है कि वार्ड सदस्य और प्रखंड के कर्मियों की मिलीभगत से मतदाता सूची में कई नामों को इधर से उधर कर दिया गया है. दो-दो सौ लोगों के नाम को दूसरे वार्ड में कर दिया गया है. मतदाता सूची में जोड़े गए सबी लोग वार्ड सदस्य के समर्थक हैं. जो आगामी चुनाव में उन्हें वोट करेंगे.
बाहर कामकाज करने वाले कैसे करें सुधार
बुधवार को ग्राम पंचायत मदुरना के पंचायत सरकार भवन में काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण पहुंचे. संबंधित पंचायत सचिव को घेर कर इस समस्या के समाधान के लिए दबाव बनाने लगे. ग्रामीणों ने कहा, सबसे बड़ी समस्या इस बात की है कि जो लोग बाहर कामकाज करने गए हैं. वे कैसे अपने नामों में सुधार करें. उन्हें तो आनेवाले समय में काफी समस्या झेलनी पड़ेगी.
ये भी पढ़ें- बिहार कैबिनेट विस्तार: मुलाकात हुई, बात हुई पर 'पेंच' बरकरार
दावा आपत्ति का कार्य जारी
प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि दावा आपत्ति लेने का कार्य सभी पंचायतों में किया जा रहा है. जहां मतदाताओं के नाम इस वार्ड से उस वार्ड में भारी संख्या में चले गए हैं, वहां सभी क्रमांक के साथ दावा आपत्ति कर सकते हैं. उस क्रमांक के आधार पर वर्ष 2016 के मतदाता सूची से मिलान करके उन नामों को दोबारा फिर से उस वार्ड में जोड़ा जाएगा.