बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दो-दो सौ लोगों का नाम दूसरे वार्ड में दर्ज, ग्रामीणों ने लगाया मतदाता सूची में हेरफेर का आरोप - पंचायत चुनाव

कैमूर के चैनपुर में मतदाता सूची को लेकर ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोप है कि वार्ड सदस्य और प्रखंड के कर्मियों की मिलीभगत से मतदाता सूची में कई नामों को इधर से उधर कर दिया गया है. दो-दो सौ लोगों के नाम को दूसरे वार्ड में कर दिया गया है. मतदाता सूची में जोड़े गए सभी लोग वार्ड सदस्य के समर्थक हैं. हालांकि बीडीओ ने इसे डाटा ऑपरेटर की गलती बतायी है.

प्रखंड में दावा आपत्ति करने पहुंचे ग्रामीण
प्रखंड में दावा आपत्ति करने पहुंचे ग्रामीण

By

Published : Jan 27, 2021, 8:46 PM IST

कैमूर: कैमूर के चैनपुर में मतदाता सूची को लेकर ग्रामीणों में रोष है. ग्रामीणों का आरोप है कि वार्ड सदस्य और प्रखंड के कर्मियों की मिलीभगत से मतदाता सूची में कई नामों को इधर से उधर कर दिया गया है. दो-दो सौ लोगों के नाम को दूसरे वार्ड में कर दिया गया है. मतदाता सूची में जोड़े गए सबी लोग वार्ड सदस्य के समर्थक हैं. जो आगामी चुनाव में उन्हें वोट करेंगे.

बाहर कामकाज करने वाले कैसे करें सुधार
बुधवार को ग्राम पंचायत मदुरना के पंचायत सरकार भवन में काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण पहुंचे. संबंधित पंचायत सचिव को घेर कर इस समस्या के समाधान के लिए दबाव बनाने लगे. ग्रामीणों ने कहा, सबसे बड़ी समस्या इस बात की है कि जो लोग बाहर कामकाज करने गए हैं. वे कैसे अपने नामों में सुधार करें. उन्हें तो आनेवाले समय में काफी समस्या झेलनी पड़ेगी.

ये भी पढ़ें- बिहार कैबिनेट विस्तार: मुलाकात हुई, बात हुई पर 'पेंच' बरकरार

दावा आपत्ति का कार्य जारी
प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि दावा आपत्ति लेने का कार्य सभी पंचायतों में किया जा रहा है. जहां मतदाताओं के नाम इस वार्ड से उस वार्ड में भारी संख्या में चले गए हैं, वहां सभी क्रमांक के साथ दावा आपत्ति कर सकते हैं. उस क्रमांक के आधार पर वर्ष 2016 के मतदाता सूची से मिलान करके उन नामों को दोबारा फिर से उस वार्ड में जोड़ा जाएगा.

ये भी पढ़ें- सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार महावीर पुरस्कार से होंगे सम्मानित

डाटा ऑपरेटरों की चूक से बिगड़ा मामला
दरअसल, पूरी गलती जिला पंचायती राज कार्यालय के डाटा ऑपरेटरों की बतायी जा रही है. जिस कारण से कई वार्डों के मतदाताओं के नाम दूसरे वार्ड में जोड़ कर जारी मतदाता सूची में आ गए हैं. उन नामों को जोड़ने का कार्य पिछली मतदाता सूची से मिलाकर हर हाल में किया जाएगा.

बीडीओ ने सभी पंचायतों के वार्ड के नागरिकों से यह निवेदन किया है कि जिनका नाम मतदाता सूची में गलत रूप से अंकित हो गया है. वे दावा आपत्ति दर्ज करें. ताकि उनमें सुधार किया जा सके. निर्धारित समय अवधि में दावा आपत्ति प्राप्त ना होने की स्थिति में बाद में कोई सुनवाई नहीं होगी.

ये भी पढ़ें- अजफर शम्सी मामला: DIG ने घटनास्थल का किया मुआयना, कहा- पीड़ित के बयान पर प्रिंसिपल की गिरफ्तारी

पंचायत चुनाव को लेकर चल रहा है कार्य
जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के 17 पंचायतों में प्रकाशित मतदाता सूची पर स्थानीय ग्रामीणों से आपत्ति ली जा रही है. इसको लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार के द्वारा सभी पंचायतों में पंचायत सेवक के साथ कार्यपालक सहायक सहित स्थानीय ग्राम कचहरी सचिव को प्रतिनियुक्त किया गया है. यह तैयारी पंचायत चुनाव को लेकर हो रही है. लेकिन इस कार्य में ग्रामीणों ने कई गंभीर आरोप लगाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details