बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूरः नली-गली और जल नल योजना में गड़बड़ी, ग्रामीणों ने DM से की शिकायत

पहाड़ी चैनपुर क्षेत्र के मसानी गांव में नली-गली और नल जल योजना में गड़बड़ी को लेकर ग्रामीणों ने डीएम से मिलकर शिकायत दर्ज कराई. डीएम से लोगों से उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है.

कैमूर
कैमूर

By

Published : Jan 22, 2021, 4:58 PM IST

कैमूर(भभुआ): जिले के पहाड़ी चैनपुर क्षेत्र के मसानी गांव के लोग नली-गली और नल जल योजना में गड़बड़ी को लेकर समाहरणालय पहुंचकर डीएम नवदीप शुक्ला को आवेदन दिया. ग्रामीणों ने बिजली की आपूर्ति को लेकर भी शिकायत दर्ज कराई.

ग्रामीणों को रही परेशानी
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में 5 साल पहले ही नली-गली और नल जल योजना पर काम शुरू हुआ था. लेकिन अभी तक पूरा नहीं हो पाया है. तीन महीने से बिजली आपूर्ति भी बाधित है. लेकिन कोई सुधार नहीं किया जा रहा है. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ेंःजेल में बंद पति लालू से मिलने रांची जा रहीं हैं राबड़ी, पिता के लिए तेजप्रताप कर रहे पूजा

डीएम ने दिया कार्रवाई का भरोसा
लोगों ने कहा कि इससे पहले प्रखंड स्तर पर शिकायत कर चुका हूं. लेकिन कोई सुवाई नहीं हुई. तब जाकर डीएम के पास आना पड़ा. वहीं, डीएम ने पूरे मामले पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि लंबित योजनाओं को जल्द पूरा किया जाएगा और बिजली आपूर्ति भी बहाल की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details