कैमूर:जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के केवा मुंडेश्वरी मार्ग में स्थित ग्राम नरसिंहपुर मोड़ बड़ा सड़क हादसा हुआ था. हादसा बुधवार की शाम 5:30 बजे हुआ था. इस घटना में ढ़लाई के कार्य में लगी मिक्सर मशीन की चपेट में आने से बाइक पर सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी. इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण मुख्य सड़क को जाम कर काम करवा रहे संवेदक से मौके पर ही मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा काफी समझाने बुझाने के बाद रात 9 बजे ग्रामीण माने और सड़क पर से जाम हट सका.
इसे भी पढ़ेंःकैमूर: ढलाई मिक्सर मशीन ने बाइक सवार महिला को रौंदा, मौके पर ही मौत
साढ़े तीन घंटे लगा रहा जाम
बता दें कि बुधवार की शाम 5:30 बजे नरसिंहपुर मोड़ के पास नहर के पक्कीकरण के कार्य में लगी मिक्सर मशीन से बाइक से टक्कर हो गई. टक्कर के बाद बाइक पर सवार महिला के ऊपर मिक्सर मशीन का चक्का चढ़ गया, जिससे उसकी मौत हो गई. महिला का नाम कुसुम था जो सीएसपी से विक्रमा खरवार के संग पैसा निकाल कर लौट रही थी. इस घटना में मृतक महिला का पुत्र छोटू खरवार एवं एक युवती भी घायल हो गई. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा मुख्य सड़क पर शव को रख के सड़क जाम कर दिया गया. मौके पर संवेदक को बुलाने की मांग की जाने लगी थी.
संवेदक ने कही मुआवजे के तौर पर 1 लाख देने की बात
घटना 5:30 बजे शाम की थी. उस समय से रात 9 बजे तक स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा लगातार सड़क को जाम रखा गया. जानकारी के मुताबिक संवेदक से बातचीत के बाद एक लाख रुपए मुआवजादेने की बात कहने पर और 50 हजार रुपए अकाउंट में ट्रांसफर करने की भी बात पर ग्रामीणों ने तड़क से जाम हटाया. वहीं 9 बजे अचानक तेज बारिश के कारण भी लोग इधर-उधर हट गए. तब कहीं जाकर पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर रात में पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल ले जाया गया.
पुलिस को है आवेदन का इंतजार
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार चौधरी के द्वारा बताया गया कि दुर्घटना के बाद मौके पर से मिक्सर मशीन को जब्त करते हुए चैनपुर थाने ले आया गया है. इसके साथ ही उक्त मिक्सर वाहन को जिस चालक के द्वारा चलाया जा रहा था, उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है. मृतक के परिजनों के द्वारा आवेदन नहीं मिला है, आवेदन प्राप्त होने के उपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी.