बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर:  सड़क निर्माण में धांधली का आरोप, ग्रामीणों ने की जांच की मांग - सड़क निर्माण जांच की मांग

जिले में सड़क की खराब स्थिति को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण के दौरान कोई भी पदाधिकारी निरीक्षण करने भी नहीं आते.

सड़क निर्माण कार्य को लेकर आक्रोशित ग्रामीण
सड़क निर्माण कार्य को लेकर आक्रोशित ग्रामीण

By

Published : Jan 1, 2021, 2:33 PM IST

कैमूर: जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत चैनपुर के बाजार दाईगंज मोहल्ला वार्ड संख्या- 5 जामा मस्जिद के सामने से जाने वाला मार्ग बद से बदतर हो गया है. इस पथ की कुल लंबाई 9.277 किलोमीटर है. इसे सड़क की स्थिति खराब होने पर स्थानीय ग्रामीणों में काफी आक्रोश है.

घटिया किस्म का किया गया कार्य
इस मामले से संबंधित जानकारी देते हुए चैनपुर पंचायत के मुखिया नुसरत प्रवीण और मुखिया प्रतिनिधि पड्डू अंसारी, स्थानीय ग्रामीण सरयू चौरसिया, रामाधार गौड़, शमशाद खान, डब्ल्यू राइन सहित कई लोगों ने बताया कि 3 दिन पूर्व ग्रामीण कार्य विभाग के कुछ लोगों ने आकर एक बोर्ड लगाया. जिसके बाद चैनपुर से सलेमपुर तक जाने के मार्ग में निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया. इस प्रारंभ किए गए कार्य इतना घटिया स्तर का है जिसे शब्दों में भी बयान नहीं किया जा सकता.

सड़क निर्माण कार्य को लेकर आक्रोशित ग्रामीण

पदाधिकारियों ने नहीं किया निरीक्षण
बिटूमिनस पथांस इस तरीके का है कि हाथ से उठाने पर सभी पथांस हाथ में आ जा रहे हैं. इसे देखकर यह सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है कि इस कार्य को करवाने वाले संवेदक ने किस तरीके की लूटपाट की है. इस किए जा रहे कार्य में किसी भी पदाधिकारी के माध्यम से करवाए जा रहे कार्य की निरीक्षण नहीं किया गया है.

8-10 वर्ष पहले किया गया था निर्माण कार्य
स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक चैनपुर से सलेमपुर तक के मार्ग में लगभग 8 से 10 वर्ष पहले निर्माण किया गया था. जिसके बाद से इस मार्ग में दोबारा कार्य नहीं हुआ. दो दिन पहले प्रारंभ किया गया कार्य बिल्कुल घटिया स्तर का है. इस सड़क पर बिछाई गई बिटूमिनस पथांस मार्ग में बिखरे पड़े हैं. आलम यह है कि बाइक चालक उस पथांस में फंसकर दुर्घटनाग्रस्त भी हो जा रहा है.

सड़क निर्माण को लेकर नहीं किया गया कार्य
इस सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ करने की तिथि 24-09-2019 और कार्य समाप्त करने की तिथि 23-06-2020 है. इस कार्य को करवाने वाले संवेदक का नाम विजेंद्र कुमार सिंह है. इस लगाए गए बोर्ड के अनुरूप अगर देखा जाए तो इस कार्य को प्रारंभ करने की तिथि 24 सितंबर 2019 को थी और समाप्ति की तिथि 23 जून 2020 की है. लेकिन इस मार्ग में कार्य नहीं हुआ. पूरा पैसा संवेदक और संबंधित विभाग के लोगों के माध्यम से रख लिया गया. ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता उपेंद्र शर्मा से जानकारी प्राप्त किया गया तो उन्होने बताया कि-

चैनपुर से सलेमपुर तक के मार्ग में कार्य करवाया जा चुका है. मरम्मती के तहत इस मार्ग का मरम्मती किया जा रहा है. यदि ग्रामीणों के माध्यम अनियमितता का आरोप लगाया जा रहा है तो उस कार्य को संवेदक के माध्यम से फिर से करवाया जाएगा.-उपेंद्र शर्मा, कार्यपालक अभियंता

ABOUT THE AUTHOR

...view details