कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर में जलजमाव से ग्रामीण परेशान (Villagers upset due to water logging in Kaimur) है. दुर्गावती के धनेछा गांव में वर्षों से जलजमाव की समस्या बनी हुई है, जिससे वहां के ग्रामीणों को रोजाना पानी में होकर गुजरना पड़ता है. इस समस्या से निजात पाने के लिए ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी और खड्सरा पंचायत के वर्तमान मुखिया से बार-बार गुहार लगाई है, लेकिन इसके बदले उन्हें सिर्फ आश्वासन ही प्राप्त हुआ है. ग्रामीणों ने परेशान होकर मंगलवार के दिन गांव से सटे नेशनल हाईवे की सर्विस रोड को कुछ घंटों के लिए जाम कर दिया और समस्या से निजात पाने के लिए अपनी आवाज बुलंद कर सड़क पर उतर आए.
पढ़ें-कैमूर: जलजमाव की समस्या से ग्रामीण परेशान
नेशनल हाईवे की सर्विस लेन को किया जाम:मिलीं जानकारी के अनुसार मंगलवार को नेशनल हाईवे की सर्विस लेन को धनेछा गांव के पास जाम कर दिया गया. सुचना पर पहुंची दुर्गावती पुलिस के द्वारा ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया गया, सके बाद ग्रामीण थाने पहुंचे, इसके बाद अंचलाधिकारी लक्ष्मण सिंह और प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू होते हुए उन्होंने एनएचआई से संपर्क किया. दोनों पदाधिकारी एनएचआई के अफसर के साथ मौके पर पहुंचे, फिर सभी लोगों ने धनेछा गांव की मुख्य गली में लगे गंदे जलजमाव का निरीक्षण किया.