कैमूर(भभुआ):कोरोनाकाल में राशन डीलरों के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही हैं. ताजा मामला जिले के डीहरा पंचायत का है. ग्रामीणों ने राशन डीलर पर दो महीने के राशन का गबन करने का आरोप लगाया है. इससे आक्रोशित होकर उन्होंने जिला मुख्यालय का घेराव किया.
कैमूर: ग्रामीणों ने खोला राशन डीलर के खिलाफ मोर्चा, लगाया 2 माह के राशन गबन का आरोप - ग्रामीणों ने किया समाहरणालय का घेराव
कैमूर में राशन डीलर की मनमानी से नाराज ग्रामीणों ने समाहरणालय का घेराव किया. उन्होंने डीलर के खिलाफ डीएम को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.
ग्रामीणों ने बताया कि भभुआ प्रखंड के डीहरा पंचायत के डीलर जितेंद्र कुमार सिंह की ओर से राशन वितरण में गड़बड़ी की जा रही है. डीलर ने दो महीने के फ्री राशन का गबन कर लिया है. पीड़ित ग्रामीणों ने कहा कि जब हम राशन के लिए जाते हैं तो डीलर यह कहकर भेज देता है कि अभी राशन का उठाव नहीं हुआ है.
डीएम को सौंपा आवेदन
पीड़ित ग्रामीणों ने आगे बताया कि जब वे भभुआ एसडीएम के पास गए और जांच की गई तो डीलर के गोदाम में माल पाया गया. अनाज का ऑनलाइन वितरण कर दिया गया था. पदाधिकारी ने बताया गया कि डीलर ने गड़बड़ी की है. एसडीएम को कार्रवाई के लिए लिखित आवेदन देने लगे तो आरोपी डीलर जितेंद्र सिंह ने दबंगई शुरू कर दी. ऐसे में उन्होंने जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है. समाहरणालय का घेराव कर डीएम को आवेदन सौंपा है.