बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: विवाद सुलझाने गई पुलिस पर हमला, 3 सिपाही घायल - रामगढ़ थाना क्षेत्र

लॉकडाउन के दौरान भी अपराध की घटनाएं आए दिन सामने आ रही हैं. बदमाश पुलिस पर हमला करने से भी नहीं चूक रहे हैं.

कैमूर
कैमूर

By

Published : May 4, 2020, 6:38 PM IST

कैमूर: जिले के दुर्गावती थाना अंतर्गत लरमा गांव में दो पक्षों में हुए विवाद को सुलझाने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इस हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं जबकि एक पुलिस वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है.

पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त

बढ़ रहीं पुलिस पर हमले की घटनाएं
घटना की सूचना मिलते ही डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे और मामले को शांत करवाया. जिलें में एक सप्ताह के अंदर ही पुलिस पर हमले की यह दूसरी घटना है. पहले रामगढ़ थाना क्षेत्र में जन वितरण प्रणाली दुकान की जांच करने गए एसडीओ और डीएसपी के गाड़ी पर हमला किया गया था.

4 पुरुष और 1 महिला गिरफ्तार
एसपी दिलनवाज अहमद ने जानकारी दी कि लरमा गांव में जेसीबी से मिट्टी निकालने को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें एक पक्ष ने फोन कर पुलिस को सूचना दी. पुलिस के घटनास्थल पर पहुंटते ही सैकड़ों की संख्या में लोगों ने लाठी डंडा बरसाना शुरू कर दिया. सभी को चिन्हित कर गिरफ्तार किया जा रहा है. चार पुरुष और एक महिला की गिरफ्तारी की जा चुकी है.

हमलावर ग्रामीण गिरफ्तार

पुरजोर छापेमारी से सहमे अपराधी
एसपी ने सख्त आदेश जारी करते हुए कहा कि लॉकडाउन में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों पर हमले को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सभी को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल मामला शांत है और गांव में भारी संख्या में पुलिसबल डीएसपी मोहनियां के नेतृत्व में तैनात है. इसके साथ ही पुरजोर छापेमारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details