कैमूर: जिले के पहाड़ी के दर्जनों गांव में नल जल योजना का काम अधर मं लटका हुआ है. वहीं, कई ऐसे इलाके हैं जहां काम की शुरुआत ही नहीं हुई है. जिले के पहाड़ों पर बसे करकतगढ़ गांव में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव देखने को मिल रहा है. यहां नल जल योजना के तहत पाइप बिछाकर छोड़ दी गई और 2 महीने बाद भी काम शुरू नहीं हुआ.
कैमूर में नल जल योजना से वंचित हैं ग्रामीण, दर्जनों गांव में अधर में फंसा काम - कैमूर लेटेस्ट न्यूज
कैमूर पहाड़ी पर 108 गांव में आधे से अधिक गांव में सरकार की नल जल योजना धरातल पर नहीं उतरी है. ऐसे में आए दिन ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
नल जल योजना के लाभ से वंचित
वहीं, इस गांव में 150 परिवार हैं, लेकिन शौचालय सिर्फ 8 लोगों को ही दिया गया है. पीएम आवास भी इन ग्रामीणों को अब तक नसीब नहीं हो पाया है. चापाकल भी महीनों से बंद पड़ा है. ऐसे में ग्रामीण नदी का पानी पीकर जीवन यापन कर रहे हैं. जिसकी वजह ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, डीएम के सख्त आदेश के बाद योजना के कार्ड में शिथिलता दिखी, लेकिन इससे पहाड़ी पर बसे गांव का विकास नहीं हो पाया है. सरकार की योजना भी धरातल पर उतर नहीं पायी.
कई योजनाओं की अभी तक नहीं हुई शुरुआत
बिहार सरकार के महत्वाकांक्षी योजना सात निश्चय योजना के तहत जगह-जगह विकास के कार्य किये जा रहे हैं. लेकिन कैमूर पहाड़ी पर कई योजना अभी तक शुरू ही नहीं हुई है. गांव में पानी, शौचालय, सड़क, नाली और अस्पताल की समस्या है. ग्रामीण आए दिन समस्याओं को लेकर जिला प्रशासन के कार्यालय में चक्कर लगाते हैं, लेकिन कहीं भी उनकी सुनावाई नहीं होती है. कैमूर पहाड़ी पर बरसात के बाद कई महीनों तक पानी की समस्या रहती है.