बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भभुआ : ग्रामीणों ने राशन डीलर पर लगाया आरोप, SDM से की शिकायत

भभुआ के कुकराढ़ गांव के ग्रामीणों ने राशन डीलरों पर राशन नहीं देने का आरोप लगाया है. जिससे नाराज ग्रामीण ने भभुआ एसडीएम से शिकायत की. इस मामले में एसडीएम ने कहा कि राशन डीलर समय से राशन वितरण करे, नहीं तो कार्रवाई होगी.

bhabhua
ग्रामीण

By

Published : Sep 5, 2020, 7:30 PM IST

कैमूर(भभुआ):जिले में राशन डीलर की मनमानी लगातार सामने आ रहा है. पिछले दिनों कुकराढ़ गांव के ग्रामीणों ने राशन डीलरों पर राशन नहीं देने का आरोप लगाया है. जिससे नाराज ग्रामीणों ने भभुआ एसडीएम से शिकायत की. जिस पर एसडीएम ने कहा कि समय से राशन न दिए जाने पर कोटा दूसरे डिलर को दे दिया जाएगा.

राशन डीलर कर रहे मनमानी

कोरोना लॉकडाउन में केंद्र सरकार ने छठ तक गरीबों के लिए फ्री राशन बांटने का निर्देश दिया है. वही भभुआ में राशन डीलरों मनमानी चल रही है. जिससे तंग आकर कुकराढ गांव के ग्रामीणों ने एसडीएम से शिकायत की. जिसके बाद एसडीएम ने अमल लेते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया है.

एसडीएम ने दिए निर्देश

वहीं भभुआ एसडीएम ने कहा कि समय से राशन न देने पर राशन डीलरों पर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही राशन की दुकान दूसरे डीलर के हाथों में चला जाएगा. डीलरों द्वार ऐसी हरकत करने से प्रशासन के ऊपर सवाल खड़ा हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details