कैमूर:जिले में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो के मुताबिक एक युवक को खंभे से बांधकर जमकर पीटा जा रहा है. यही नहीं ग्रामीणों ने युवक के सिर को मुड़वा दिया है. जानकारी अनुसार, युवक पर छेड़छाड़ का आरोप लगा ग्रामीणों ने जमकर पिटाई की है.
वायरल वीडियो जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के बघिनि गांव का बताया जा रहा है. यहां एक लड़की से छेड़खानी करने के आरोप में युवक को पकड़कर ग्रामीणों ने जमकर पीटा है. वहीं, युवक को गंजा कर उसे गांवभर में घुमाया गया है. मामला 10 फरवरी का बताया जा रहा है.