बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीतीश सरकार के मंत्री ने कहा- 'मैं हारा तो क्षेत्र में अकाल पड़ना तय' - भावनात्मक चेतावनी दे रहे मंत्री

चैनपुर विधानसभा क्षेत्र 206 के विधायक बृज किशोर बिंद का वीडियो वायरल होने के बाद कहा जा रहा है कि वे वोटरों को अकाल का भय दिखाकर डरा धमका रहे हैं.

kaimur
kaimur

By

Published : Sep 20, 2020, 1:58 PM IST

कैमूर: जिले में बिहार सरकार के खनन व भूतत्व मंत्री सह चैनपुर विधानसभा के विधायक बृज किशोर बिंद का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में मंत्री बयान देते नजर आ रहे हैं कि मैं हारा तो क्षेत्र में अकाल पड़ना तय है. अपने बयान से विधायक चारों चर्चा तरफ का विषय बने हुए हैं.

'तय है अकाल पड़ना'
बिहार सरकार के खनन व भूतत्व मंत्री बृजकिशोर बिंद जनसंपर्क करने अपने विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे थे. इस दौरान वे लोगों से कहते नजर आए कि जब से वे चैनपुर विधानसभा क्षेत्र में विधायक बने हैं तब से यहां अकाल नहीं पड़ा है. इसके बाद मंत्री ने कहा कि अगर इस बार वे हार जाते हैं तो अकाल पड़ना तय है.

देखें वीडियो

'भावनात्मक चेतावनी दे रहे मंत्री'
चैनपुर विधानसभा क्षेत्र 206 के विधायक बृज किशोर बिंद का वीडियो वायरल होने के बाद कहा जा रहा है कि वे वोटरों को अकाल का भय दिखाकर डरा धमका रहे हैं. मंत्री के इस बात को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी हैं. लोगों का कहना है कि विधायक सीधे साधे लोगों को भावनात्मक चेतावनी दे रहे हैं.

विपक्षी पार्टियों का हमला
वीडियो को स्थानीय लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसके बाद आमजन के बीच यह बयान चर्चा का विषय बन गया. इसके साथ ही कैमूर जिले में इस पर राजनीति भी होने लगी है. विपक्षी पार्टियों ने मंत्री के ऊपर आरोप लगाना शुरू कर दिया है. उनका कहना है कि अगर विधायक ने क्षेत्र में विकास किया है तो वे लोगों को भावनात्मक बातें कह कर धमका क्यों रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details