बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर में पिस्टल लहराकर जान से मारने की धमकी देते 2 युवकों का वीडियो वायरल - डरवन गांव निवासी रियाजुद्दीन अंसारी

डरवन गांव निवासी रियाजुद्दीन अंसारी ने गांव के ही पांच लोगों के खिलाफ पिस्टल दिखाकर जान मारने की धमकी और दबंगई करने का आरोप लगाया गया है. आवेदन में रियाजुद्दीन ने बताया कि पहले से ही आरोपियों के साथ उसका नाली और रास्ते को लेकर विवाद चला आ रहा है.

कैमूर
कैमूर

By

Published : Jul 1, 2020, 9:11 PM IST

कैमूर: जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत डरवन गांव का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में बंदूक लहराते दो व्यक्तियों को देखा जा रहा है. वहीं, मामले में रामगढ़ थाने में स्थानीय रियाजुद्दीन रजक नाम के एक व्यक्ति ने आवेदन दिया है. जिसके आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुटी है.

पिस्टल के साथ आरोपी

डरवन गांव निवासी रियाजुद्दीन अंसारी ने गांव के ही पांच लोगों के खिलाफ पिस्टल दिखाकर जान मारने की धमकी और दबंगई करने का आरोप लगाया गया है. आवेदन में रियाजुद्दीन ने बताया कि पहले से ही आरोपियों के साथ उसका नाली और रास्ते को लेकर विवाद चला आ रहा है. जिसके बाद बुधवार को दबंगों ने उसे पिस्टल दिखाकर उसे जान से मारने की धमकी दी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'जांच में जुटी पुलिस'
वहीं, मामले में एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि मामला 10 दिन पहले का है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. रास्ते के विवाद में स्थानीय दो पक्षों में बहस के दौरान एक पक्ष ने पिस्टल दिखाकर दूसरे पक्ष को जान से मारने की धमकी दी. उन्होंने बताया कि रामगढ़ थानाध्यक्ष को कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है. पुलिस जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details