बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं होने पर पीड़ित महिला ने SP से लगाई गुहार

कैमूर जिले में बीते कुछ दिन पहले कुछ दबंग व्यक्तियों ने एक घर में घुसकर महिला और उसके बेटे के साथ मारपीट की थी. इस संबंध में महिला ने थाने में आवेदन दिया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. वहीं महिला ने अब एसपी से कार्रवाई करने की गुहार लगाई है.

woman pleaded with sp about incident of assault
मारपीट मामले में महिला ने एसपी से लगाई गुहार

By

Published : Aug 12, 2020, 10:19 AM IST

कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के फकराबाद गांव निवासी प्रभावती कुंवर ने एसपी दिलनवाज अहमद के पास आवेदन दिया है. उन्होंने मारपीट की घटना को लेकर चैनपुर थाने में दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज न करने की शिकायत की है.

महिला ने एसपी से लगाई गुहार
इस मामले में पीड़ित महिला प्रभावती कुंवर ने बताया कि 30 जुलाई 2020 को गांव के कुछ दबंग व्यक्ति कुश पांडे, मुन्नर पांडे, झुन्नर पांडे सहित लगभग 12 लोग घर में घुसकर मारपीट करने लगे. इस मारपीट की घटना में प्रभावती कुंवर का पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके साथ ही आरोपियों ने निर्माणाधीन घर में तोड़-फोड़ भी मचा दिया था. वहीं दरवाजे के पास गली में खड़ी मोटरसाइकिल को ईंट पत्थर से मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया गया था. इसकी सूचना चैनपुर थाना क्षेत्र को दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. वहीं थानाध्यक्ष ने दूसरे दिन पीड़ित प्रभावती को बुलाकर समझौता करवाने का दबाव बनाकर समझौता पत्र पर जबरन हस्ताक्षर करवा लिया. इस मामले में दिए गए आवेदन में पीड़ित महिला के माध्यम से थानाध्यक्ष का विपक्षी दल से मिलीभगत की बात बताई गई है.

एसपी ने कार्रवाई करने का दिया निर्देश
इस मामले में एसपी दिलनवाज अहमद ने चैनपुर थाने में आवेदन की प्रति भेजते हुए तत्काल प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया हैं. इस संबंध में थानाध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर वरीय पदाधिकारी से मिले निर्देश के आलोक में एएसआई दिवाकर गिरि से मामले की जांच करवाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details