कैमूर: जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के प्रथम चरण में होने वाले चुनाव 28 अक्टूबर होनी है. इसे लेकर सारी तैयारियां अंतिम चरण में चल रही है. मतदान संपन्न करवाने के उपयोग में आने वाले वाहनों का अधिग्रहण प्रारंभ कर दिया गया है. भारी संख्या में वाहनों का अधिग्रहण किया जा रहा है.
कैमूर में चुनाव को लेकर वाहनों का किया जा रहा अधिग्रहण - कोविड-19 के दौरान विधानसभा चुनाव
जिले में 28 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को संपन्न करवाने से संबंधित कई तैयारियां अपने अंतिम चरण में चल रही हैं. जिले में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाने को प्रखंड क्षेत्र में दो सुपर जोनल बनाए गए हैं. इसके साथ ही वाहनों का अधिग्रहण किया जा रहा है.
बनाए गए दो सुपर जोनल
इस संबंध में जानकारी लेने पर चैनपुर बीडीओ राजेश कुमार ने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाने को प्रखंड क्षेत्र में दो सुपर जोनल बनाए गए हैं. इसमें चार जोन हैं. इन चार जोनों में कुल 18 सेक्टर हैं. इन 18 सेक्टर में कुल 46 गश्ती दल बनाए गए हैं. प्रत्येक गश्ती दल की निगरानी में तीन से चार बूथ रहेंगे. इन सभी गस्ती दलों का कार्य यह रहेगा कि वह अपने-अपने बूथों पर ईवीएम ले जाने और लाने का कार्य करेंगे.
वाहनों का किया जा रहा अधिग्रहण
चुनाव में उपयोग होने वाले वाहनों के अधिग्रहण को लेकर बीडीओ ने बताया कि दूरदराज के वैसे वाहन जो दर्शन पूजा करने के लिए महिलाओं को लेकर आए हैं. इन वाहनों को छोड़ दिया जा रहा है, जिससे आने वाली महिलाओं को परेशानी न हो. बाकी अन्य वाहनों का अधिग्रहण किया जा रहा है.