बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर:आग बुझाने पहुंची गाड़ी हो गई खराब, खेत में धूं-धूं कर जलती रही खड़ी फसल - kaimur news

कैमूर जिले दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत खजुरा के जमुरनी गांव में अगलगी की घटना सामने आई है. शॉट सर्किट को आग लगेने का कारण बताया जा रहा है.

kaimur
आग बुझाने का प्रयास करते ग्रामीण

By

Published : Apr 2, 2021, 7:08 AM IST

कैमूर:कैमूर जिले से बड़ी खबर सामने आई है. यहां आग लगने के कारण लाखों की फसल जलकर स्वाहा हो गई है. घटना जिले के दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत खजुरा के जमुरनी गांव की बताई जाती है. आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. इस घटना में कई ग्रामीणों की खड़ी रवि की फसल के साथ ही धान का पुआल और सरसों जलकर राख हो गए.

आग बुझाने में लगे दमकल के कर्मचारी

इसे भी पढ़ें:खड़े गेहूं की फसल में लगी आग, हुआ नुकसान

कई ग्रा​मीणों को हुआ भारी नुकसान
जानकारी के अनुसार शॅट सर्किट के कारण लगी भीषण आग की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को लगी, वे आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गए. लेकिन पछुआ हवा बहने के कारण ग्रामीण सफल नहीं पा पाये. आग लगने की घटना में रबि की फसल जलकर राख हो गयी.

वहीं जमुरनी गांव निवासी मदन तिवारी का 50 बिगहा खेत का धान का पुआल एवं 50 बोझा मसूर तथा 100 बोझा सरसों आगे में स्वाहा हो गया. उसी खलिहान में पिंटू राम के 10 बीघे का पुआल जलकर भी राख हो गया. गांव के ही एक और आदमी शशिकांत तिवारी को भी 40 बोझा सरसों का नुकसान झेलना पड़ा है.

आग बुझाने पहुंची दमकल की गाड़ी हो गई खराब
इस पूरी घटना के बारे में सीओ लक्ष्मण कुमार सिंह को जानकारी देने पर अग्निशमक गाड़ी को गांव में भेजा गया. लेकिन गाड़ी के गांव में पहुंचने में 2 घंटे लग गए. इस बीच इधर खलिहान में रबी फसल धूं-धूं कर जलती रही. फायर ब्रिग्रेड की गाड़ी गांव में पहुंचते ही बिगड़ गयी. परेशान कर्मचारियों ने फोन कर दूसरी गाड़ी को बुलवाया तब जाकर आग पर कहीं काबू पाया गया.

सहायता राशि दिलाने का वादा
वहीं मामले की जानकारी मिलने पर दुर्गावती सीआई अरुण सिंह पहुंचे और स्थानीय ग्रामीणों को आश्वासन दिया. अधिकारियों ने ग्रामीणों को सरकार की तरफ से सहायता राशि दिलाने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details