कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को शादी समारोह से लौट रहे एक व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत हो गई. दरअसल, तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना मोहनिया थाना क्षेत्र के बहुअरा के पास की है. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: कैमूर में अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो, चालक सहित दो की मौत
वाहन के चपेट में आने से हुआ हादसा:मृतक की पहचान रामगढ़ थाना क्षेत्र के कनपुरा गांव निवासी स्वर्गीय घुरफेकन साह के 55 वर्षीय पुत्र विशंभर साह के रूप में की गई है. वाहन के चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौते हो गई. जहां घटना के बाद मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई. जिसके बाद लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी.