कैमूर:जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत गरीब परिवारों को 50 प्रतिशत अनुदान पर प्राप्त हुए वाहनों को चलाने में वाहन चालकों से उस क्षेत्र के लोगों के द्वारा जबरन पैसा वसूली का कार्य किया जा रहा है. जिसकी शिकायत लेकर उक्त सभी लाभार्थी प्रखंड कार्यालय से लेकर जिला परिवहन विभाग तक अपनी शिकायत करने पहुंचे.
वाहन चालकों ने डीएम से की शिकायत
प्रखंड कार्यालय में बीडीओ से शिकायत करने पहुंचे वाहन चालकों से जानकारी लेने पर मौके पर मौजूद लोगों ने बताया गया कि मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत 50 प्रतिशत अनुदान पर इन्होंने वाहन प्राप्त किया है. जो 50 प्रतिशत की राशि किस्तों में चुकाना है. लेकिन जब इनकी ओर से सड़कों पर वाहन चलाया जा रहा है. वहीं, हाटा और खरिगांवा सड़कों पर इन्हें सवारी नहीं बिठाने दिया जा रहा है. साथ ही जबरन मारपीट की धमकी देते हुए लोग अपने आपको एजेंट बताकर 3500 से 5000 रुपये तक पैसे की मांग की जा रही है.
इसके साथ ही प्रतिदिन उस रोड पर चलने के लिए प्रत्येक वाहन से एजेंटी मांगा जा रहा है. उक्त वाहन चालकों का कहना है कि मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत मिले वाहनों को जब सड़कों पर चलाने ही नहीं दिया जा रहा है. ऐसे में हमारी ओर से बैंक के किस्तों का भुगतान किस तरीके से किया जाएगा. जिसके बाद उन्होंने अपनी समस्या को आवेदन के माध्यम से प्रखंड विकास अधिकारी चैनपुर राजेश कुमार को और जिला परिवहन अधिकारी रामबाबू को देकर कार्रवाई की मांग की है.
आवेदन के आधार पर की जाएगी कार्रवाई
वाहन चालकों का कहना है कि चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में मनमाने तरीके से स्थानीय दबंगों की ओर से खुद से स्टैंड बनाकर खुद एजेंट बनकर जबरन पैसे की वसूली की जा रही है. वहीं, जब इस संबंध में जिला परिवहन अधिकारी रामबाबू से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के माध्यम से प्राप्त वाहन के लाभार्थी जिला परिवहन कार्यालय में पहुंचे थे. इस दौरान वह मीटिंग में मौजूद थे. जिस कारण लोगों से मुलाकात नहीं हो पाई. उनकी ओर से कार्यालय में आवेदन दिया गया है जिस पर कार्रवाई की जाएगी.