बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: भभुआ में सब्जी मंडी बन्द, हर वार्ड के लिए 4-6 वेंडर नियुक्त - कैमूर नगर परिषद

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए कैमूर नगर परिषद की ओर से सब्जी मंडी को बंद करा दिया गया है. अब वेंडर खुद लोगों के वार्ड में जाकर सब्जी पहुंचाएंगे.

कैमूर
कैमूर

By

Published : Apr 7, 2020, 7:44 AM IST

कैमूर : नगर परिषद भभुआ की ओर से जिला मुख्यालय स्तिथ सब्जी मंडी को आम लोगों के लिए बंद कर दिया है. सोशल डिस्टेंस को मेन्टेन करने के लिए नगर परिषद ने पहल किया है. भभुआ के प्रत्येक वार्ड के लिए 4-6 सब्जी वेंडर्स को बकायदा आईडी कार्ड देकर नियुक्त किया गया है. लोगों को सब्जियां खरीदने के लिए मंडी आने की कोई जरूरत नहीं है. सब्जियां उनके वार्ड उनके घर के दरवाजे पर उपलब्ध कराने की व्यवस्था कर दी गई है.

नगर परिषद के इस पहल की लोग तारीफ कर रहे हैं. लोगों को सब्जियां उसी कीमत पर उनके दरवाजे पर मिल जा रही है तो दूसरी तरफ सोशल डिस्टेंस के लिहाज से नगर परिषद का यह कदम कारगार साबित हो रहा है.

सब्जी वेंडर ने दी जानकारी
वार्ड 27 के सब्जी वेंडर मुन्ना शाह ने बताया कि नगर परिषद की ओर से सभी वार्ड के लिए वेंडर्स को आईडी कार्ड दिया गया है. वेंडर्स आईडी कार्ड पर अंकित वार्ड नंबर में सब्जी बेचते हैं. उन्होंने बताया कि प्रत्येक वार्ड में 4-6 वेंडर्स को अलॉट किया गया है. ऐसे में यह वेंडर्स अपने-अपने वार्ड के प्रत्येक घरों में घूम-घूम कर सब्जियां उपलब्ध कराते हैं.

नगर परिषद की सकारात्म पहल
वार्ड 21 के स्थानीय अभिषेक तिवारी ने बताया कि नगर परिषद का यह कदम सोशल डिस्टेंस के लिहाज से काफी अच्छा है. कम से कम अब लोग सब्जियों के बहाने रोड पर तो नहीं निकलते हैं. उन्होंने नगर परिषद के इस पहल की तारीफ की और कहा कि अब उनके दरवाजे पर सब्जियां उपलब्ध है तो बाहर भी नहीं निकलना पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details