कैमूर (भभुआ):बिहार में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर तेजी से फैल रही है. संक्रमण पर काबू पाने के लिए राज्य सरकार ने सभी जिलों के डीएम को कई निर्देश जारी किये हैं. इसी कड़ी में कैमूर में कोरोना संक्रमण पर रोक लगाने को लेकर जिला प्रशासन ने शहर की सब्जी मंडी को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया है. डीएम नवदीप शुक्ला के निर्देश पर सब्जी मंडी को भभुआ नगर परिषद के द्वारा एकता चौक पर स्थित सब्जी मंडी को ( Vegetable Market Shit In Bhabhua) नगर परिषद के परिसर में शिफ्ट किया गया है, ताकि लोग भीड़ भाड़ से बचें और कोरोना से कम लोग संक्रमित हो.
इसे भी पढ़ें : UP समेत 5 राज्यों में चुनाव लड़ना चाहती है RLJP, सीट बंटवारे को लेकर जल्द हो NDA की बैठक: पशुपति पारस
वहीं, सब्जी मंडी को नगर परिषद के परिसर में शिफ्ट किये जाने से सब्जी विक्रेताओं में नाराजगी है. उन्होंने बताया कि एकता चौक पर सब्जी की खरीदारी के लिए लोग ज्यादा की संख्या में आते थे. यहां पर सब्जी मंडी शिफ्ट हो जाने की जानकारी सभी को नहीं मिलने से काफी कम संख्या में ग्राहक पहुंच रहे हैं. जिससे हम सब्जी विक्रेताओं को काफी परेशानियां हो रही है.
वहीं, इस बारे में भभुआ नगर सभापति जैनेंद्र आर्य उर्फ जौनी आर्य ने बताया कि नगर परिषद के परिसर में सब्जी मंडी को शिफ्ट करने का मुख्य उद्देश्य संक्रमण पर काबू पाना है. कैमूर में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. जिसको देखते हुए फुटकर सब्जी विक्रेतााओं को कम स्पेस वाली जगह से हटाकर ज्यादा स्पेस वाली जगह पर शिफ्ट किया गया है. थोक विक्रेताओं के लिये भी आदेश जारी किया गया है कि सुबह 5 बजे से 10 बजे तक अपने स्थाई जगह पर खरीद बिक्री कर सकते हैं.