कैमूर:एक तरफ जहां कोरोना में लॉक डाउन की वजह से किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं दूसरी तरफ जिले में कड़ाके की ठंड से आम लोग तो परेशान हैं ही, ठंड का असर खेतों में लगी सब्जियों पर भी पड़ रहा है.
कैमूर: कड़ाके की ठंड ने सब्जी की खेती की चौपट, किसान कर रहे मुआवजे की मांग - Kaimur farmers news
कैमूर में किसानों की समस्या अभी खत्म नहीं हुई है. कोरोना में लॉक डाउन के बाद अब ठंड ने इनकी परेशानी बढ़ा दी है. ठंड का असर खेतों में लगे सब्जियों पर पड़ रहा है. ठंड से कई प्रकार के रोग उत्पन्न हो रहे हैं. जिससे किसान परेशान हैं.
कड़ाके की ठंड से सब्जी खराब
ठंड के कारण खेतों में लगी सब्जियां खराब हो रही हैं. साथ ही कई प्रकार के रोग भी उत्पन्न होने लगे हैं. जिससे किसान परेशान हो रहे हैं. भभुआ के शिवो गांव में किसान बड़े पैमाने पर कई प्रकार की सब्जी खेतों में लगाते हैं और अपनी जीविका चलाते हैं. लेकिन कड़ाके की ठंड के कारण सब्जियों के उत्पादन में इसका असर देखने को मिल रहा है.
मुआवजे की मांग कर रहे किसान
गौरतलब है कि कई ऐसे किसान हैं जो दूसरे के खेतों को किराया पर लेकर खेती करते हैं और अपना जीवन यापन करते हैं. पर इस बार ठंड ने इन किसानों को परेशानियों में ला दिया है. किसान के द्वारा खेतों में लगायी गयी सब्जियों का उत्पादन ज्यादा नहीं होने से कर्ज में डूबने की नौबत तक उनके सामने आ गयी है. वहीं, कृषि विभाग की ओर से इन्हें अब तक कोई मदद नहीं दी गई है. इधर किसान जिला प्रशासन से मुआावजे की गुहार लगा रहे हैं.