कैमूर:जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के सरपनी नहर से हजरा तक जाने वाले मार्ग में स्थित एक बाइक गैरेज संचालक के ऊपर एक व्यक्ति के द्वारा नाबालिग लड़की पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए गाली-गलौज किया गया. इस घटना की सूचना पर स्थानीय लोगों की काफी संख्या में भीड़ जुट गई. 2 घंटे तक लगातार हुए हंगामे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त गैरेज मालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के लिए चैनपुर थाने ले गई.
जानकारी के मुताबिक एक व्यक्ति सरपनी नहर के पास संचालित एक ईंट भट्टे पर मजदूरी का कार्य करता हैं. जिन्हें खाना पहुंचाने के लिए उनकी नाबालिग बहन प्रतिदिन जाती है. नाबालिक द्वारा अपने भाई से यह शिकायत की गई थी कि जिस रास्ते से वो आती है उस रास्ते में स्थित गैराज के एक व्यक्ति के द्वारा अभद्र टिप्पणी की जाती है.