बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'सुधाकर सिंह का क्या करना है.. तेजस्वी समझें', बोले कुशवाहा- यह JDU का नहीं RJD का मसला - Former Agriculture Minister Sudhakar Singh

कैमूर में एक सभा के दौरान जेडीयू के वरिष्ठ नेता उपेंद्र कुशवाहा पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह (Former Agriculture Minister Sudhakar Singh) के मुख्यमंत्री को लेकर दिये गए बयान पर कुछ भी बोलने से बचते नजर आए. उन्होंने कहा कि यह अलग पार्टी का मामला है. इस पर वह क्या कहेंगे. पढ़ें पूरी खबर..

सुधाकर सिंह पर उपेंद्र कुशवाहा की प्रतिक्रिया
सुधाकर सिंह पर उपेंद्र कुशवाहा की प्रतिक्रिया

By

Published : Oct 18, 2022, 12:37 PM IST

कैमूर: बिहार कैमूर में एक सभा में जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा पहुंचे हुए थे. यहां जब उनसे पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के मुख्यमंत्री को लेकर बयान के बारे में उनकी प्रतिक्रिया जानने की कोशिश की गई तो वह कुछ भी बोलने (Upendra Kushwaha reaction on Sudhakar Singh) से बचते नजर आए. उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि यह अलग पार्टी का मामला है. उस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के हस्ताक्षर से एक पत्र जारी हुआ था, जिसमें कहा गया था कि पार्टी को लेकर सिर्फ नेता तेजस्वी यादव ही बयान देंगे किसी के कुछ भी बयान देने पर रोक लगा रखी है, फिर भी वह ऐसा बयान दे रहे हैं तो तेजस्वी समझेंगे क्या करना है. उपेंद्र कुशवाहा बोले वैसे सुधाकर सिंह ने क्या कहा है, मैंने नहीं सुना है.

ये भी पढ़ेंः 'कुछ लोगों को लगता है स्वर्ग का रास्ता PM की कुर्सी से होकर गुजरता है', सुधाकर का नीतीश पर निशाना

क्या कहा था सुधाकर सिंह नेःपूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के बयान था कि नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनने की बेचैनी है. प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे तो उनकी आत्मा असंतुष्ट रह जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की कुर्सी स्वर्ग जाने का रास्ता है, पीएम बनेंगे तो उन्हें स्वर्ग में जगह मिल जाएगी. पूर्व मंत्री ने ये भी कहा कि आजकल के सभी मंत्री चपरासी हैं, रबड़ स्टांप हैं. कैमूर पहुंचे जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा इस पर ज्यादा कुछ नहीं बोले. कुशवाहा ने कहा कि यह उनकी व्यक्तिगत राय है.

आरक्षण खत्म करना चाहती है बीजेपीः भभुआ में जेडीयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने आए जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवहा बीजेपी पर जमकर बरसे. उपेंद्र कुशवाहा का कहना था कि बीजेपी की साजिश के कारण नगर निकाय चुनाव टल गया है. बीजेपी आरक्षण खत्म करना चाहती है और कोर्ट का सहारा लेकर कुछ भी आदेश जारी करा रही है. वह यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि बीजेपी जब से बिहार सरकार से अलग हुई है लगातार कोई ना कोई साजिश कर रही है. आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जेडीयू लगातार भाजपा का पोल खोल कार्यक्रम हो या सद्भावना बढ़ाव देश बचाव कार्यक्रम चला रही है,

बीजेपी कर रही साजिशःउपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बीजेपी ने साजिश के तहत कोर्ट के सहारे बिहार में होने वाले नगर निकाय चुनाव को रद्द कराई है. बिहार सरकार को कोई ना कोई बखेड़ा कर भाजपा साजिश कर रही है. इसको लेकर जेडीयू हर जिले में सद्भावना बढ़ाव देश बचाव कार्यक्रम चला रही है. कार्यकर्ताओं के साथ जनता के बीच रात्रि चौपाल लगा कर भाजपा के साजिश के बारे में चर्चा कर रही है. उनका साफ तौर पर कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में बिहार से 40 सीटों पर जेडीयू के महागठबंधन को सीट मिलेगी और केंद्र में भाजपा बेदखल होगी.

"सुधाकर सिंह क्या बोले हैं मैंने सुना नहीं है. अगर ऐसी बात है तो यह अलग पार्टी का मामला है. उस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के हस्ताक्षर से एक पत्र जारी हुआ था, जिसमें कहा गया था कि पार्टी को लेकर सिर्फ नेता तेजस्वी यादव ही बयान देंगे किसी के कुछ भी बयान देने पर रोक लगा रखी है, फिर भी वह ऐसा बयान दे रहे हैं तो तेजस्वी समझेंगे क्या करना है"-उपेंद्र कुशवाहा, अध्यक्ष, संसदीय बोर्ड जेडीयू

ABOUT THE AUTHOR

...view details