बिहार

bihar

ETV Bharat / state

UP पुलिस ने कैमूर के कई गांवों में की छापेमारी, सभी आरोपी फरार - UP Police raids operations in Adhaura

पशु तस्करी मामले में जिले के अधौरा और भगावपुर प्रखंड में यूपी से करीब डेढ़ दर्जन से अधिक पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने पहुंची. पुलिस की छापेमारी की खबर सुन सभी आरोपी फरार हो गए.

कैमूर में छापेमारी अभियान
यूपी पुलिस ने कैमूर में छापेमारी अभियान चलाया

By

Published : Jan 25, 2021, 6:51 AM IST

कैमूर:जिले केभगवानपुर और अधौरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कई गांवों में पशु तस्करी मामलों में नामजद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए यूपी पुलिस ने छापेमारी की. करीब डेढ़ दर्जन से अधिक पुलिस बल द्वारा आधा दर्जन गांवों में पहुंचकर छापेमारी अभियान चलाया गया.

यह भी पढ़ें: 'साइकिल गर्ल' से PM करेंगे वर्चुअल संवाद, ईटीवी भारत से ज्योति ने कहा-सपने में भी नहीं सोचा था

पुलिस की छापेमारी की खबर सुन आरोपी तस्कर फरार
पुलिस की छापेमारी की खबर सुन आरोपी तस्कर मौके से फरार हो गए. छापेमारी के लिए आई जांच दल की टीमों ने बताया कि कैमूर जिले के अधौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुनीनार के बबुंदर पासवान, बाघौता टोड़ी गांव के विंध्याचल यादव और जितेंद्र यादव, डुमरकोन-मसानी के पवन जायसवाल, भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत टोड़ी गांव के इमामुद्दीन अंसारी के घर छापेमारी की. वहीं, अधौरा, दिघार, कुरूवासोत समेत करीब आधा दर्जन गांवों में भी छापेमारी की. मगर सभीआरोपित मुखबिरों के इशारे पर अपने-अपने ठिकानों से फरार हो गए.

यह भी पढ़ें: 'संविदा कर्मियों को सरकारी कर्मी घोषित करे सरकार नहीं तो होगा जन आंदोलन'

आरोपियों के ऊपर गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज
जांच टीम के अधिकारियों ने बताया कि उपरोक्त सभी आरोपितों के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम और गैंगस्टर एक्ट के तहत थानों में केस दर्ज है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि पशुओं की तस्करी में संलिप्त एक दर्जन से अधिक सभी आरोपियों का मुख्य सरगना पवन जायसवाल है. उसने बीते माह सोनभद्र में पुलिस टीम पर हमला किया था. पुलिस अधिकारियों ने आरोपितों के परिजनों से कहा कि वे सभी आरोपियों को जल्द से जल्द समर्पण को कहें. नहीं तो पुलिस उनके घर की कुर्की जब्ती करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details