कैमूर (भभुआ):बिहार के कैमूर में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (District Development Coordination and Monitoring Committee) की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुएकेंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे (Union Minister of State Ashwini Choubey) ने कहा कि देशभर में 1000 नगर वन बनाया जाएगा, क्योकि प्रधानमंत्री की सोच था कि देश में ऑक्सीजन की कमी ना हो पाए और लोग स्वस्थ रहें. जिसको देखते हुए प्रधानमंत्री ने फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की ओर से नगर वन योजना (Nagar Van Yojana) का शुभारंभ करवाया. भभुआ में भी शहरी क्षेत्र में जहां भी सरकारी जमीन 5 एकड़ से 10 एकड़ हो, वहां नगर वन योजना के तहत नगर वन बनाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: बक्सर को बड़ी सौगात, 18 महीने में बनकर तैयार होंगे रेलवे ओवर ब्रिज और फुट ओवर ब्रिज
समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित बैठक में सर्वप्रथम गत बैठक दिनांक 18/2/2021 को हुई जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक की कार्यवाही पर विस्तार से चर्चा की गई. सभी योजनाओं का शिलापट निश्चित रूप से लगवाने और विधायक मद को छोड़कर शेष सभी प्रकार की योजनाओं में सांसद का नाम निश्चित रूप से लिखवाने का मंत्री ने निर्देश दिया. अस्पताल ,आंगनबाड़ी केंद्र एवं ऐसे विद्यालय जहां भवन इत्यादि की बहुत आवश्यकता है और भूमि उपलब्ध है, प्रस्ताव मंत्री और स्थानीय सांसद और विधायक को देने का निर्देश दिया गया ताकि सांसद-विधायक मद से इसका निर्माण कराया जा सके. अस्पतालों में एंबुलेंस, डिजिटल एक्सरे, सभी आवश्यक चिकित्सकीय उपकरण और महिला कॉलेजों के लिए वाहनों की आवश्यकता हो तो प्रस्ताव देने का निर्देश दिया गया.