कैमूर: जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-2 पर तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे खड़े दूसरे ट्रक में टक्कर मार होटल में घुस गया. जिससे ट्रक चालक की मौके पर मौत हो गयी और होटल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. लेकिन होटल में मौजूद कर्मी बाल-बाल बच गये.
तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर
जानकारी के मुताबिक कुदरा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-2 पर गुरु नानक होटल के पास देर रात क्रीम से लदे ट्रक का चालक ट्रक खड़ी कर शीशा साफ कर रहा था. इस दौरान मोहनिया की तरफ आयी से तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने खड़ी ट्रक में धक्का मारते हुए होटल में जा घुसी. ट्रक में धक्का लगने पर शीशा साफ कर रहा चालक नीचे गिर गया. शीशा साफ कर रहे चालक को रौंदते हुए ट्रक होटल में जा घुसा. चालक की दर्दनाक मौत हो गई और होटल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
ये भी पढ़ें- घर में घुसा अनियंत्रित ट्रक, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत