बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूरः अनियंत्रित ट्रैक्टर ने डेढ़ साल की मासूम को रौंदा, 7 साल की बहन घायल - चारदीवारी के अंदर खेल रहीं थी

मृत बच्ची के परिजन ने बताया कि अपनी चचेरी बहन के साथ चारदीवारी के अंदर खेल रही थी. इसी दौरान अचानक अनियंत्रित ट्रैक्टर घर की चरदीवारी को तोड़ते हुए अंदर आ गई, जिसकी चपेट में दोनों बच्चियां आ गई, जिसमें डेढ़ वर्षीय मासूम निशा की मृत्यु हो गई.

kaimur
kaimur

By

Published : Dec 11, 2019, 9:33 AM IST

कैमूरः जिले के चैनपुर थाना के निबिया टांडा गांव में अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक डेढ़ वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. वहीं, उसे बचाने में उसकी सात साल की बहन घायल हो गई. जिसका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.

डेढ़ वर्षीय मासूम बच्ची की मौत
बताया जाता है कि दोनों बच्ची घर में चारदीवारी के अंदर खेल रही थी. तभी अचानक अनियंत्रित ट्रैक्टर दीवार तोड़कर अंदर आ गई, जिसकी चपेट में आने से एक डेढ़ वर्षीय मासूम की मौत हो गई. वहीं, उसकी 7 वर्षीय बहन घायल हो गई. मृत बच्ची निबियाटाडं की छज्जु बिन्द की बेटी निशा कुमारी बताई जा रहीं है. जबकि घायल हिन्दलाल बिन्द की बेटी रेखा बिन्द बताई जा रही है. मौके पर पहुंची पुलिस बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज कर आगे की कार्रवाई में लग गई है. साथ ही ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है.

अनियंत्रित ट्रैक्टर ने डेढ़ वर्षीय मासूम को रौंदा

पुलिस ने ट्रैक्टर किया जब्त
मृत बच्ची के परिजन ने बताया कि अपनी चचेरी बहन के साथ चारदीवारी के अंदर खेल रही थी. इसी दौरान अचानक अनियंत्रित ट्रैक्टर घर की चरदीवारी को तोड़ते हुए अंदर आ गई, जिसकी चपेट में दोनों बच्चियां आ गई, जिसमें डेढ़ वर्षीय मासूम निशा की मृत्यु हो गई. जबकि दुर्घटना में रेखा को गंभीर चोट आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details