कैमूर, रोहतासःबिहार के रोहतास (Road Accident In Rohtas) में ट्रक की चपेट में आने से दो युवक की मौत (Two Youth Dead In Road Accident) हो गई. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया. घटना रोहतास जिला के शिवसागर एनएच दो की है. मृतक की पहचान कैमूर जिला के भभुआ प्रखंड के अलीपुर गांव निवासी लोकेश दुबे एंव परशुरामपुर के सोनू तिवारी के रूप में हुई है. दोनों युवक रोहतास से कैमूर आ रहे थे तभी शिवसागर एनएच दो पर तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया. जिसके बाद लोकेश दुबे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
यह भी पढ़ेंःसमस्तीपुर में वैशाली जैसा हादसा, भुइंया बाबा की पूजा करने जा रहे 50 लोगों की भीड़ में घुसी बेकाबू बोलेरो
परिजनों में मचा कोहरामःघटना में लोकेश दुबे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं सोनू तिवारी को स्थानीय लोगों की मदद से कुदरा पीएचसी में इलाज के लिए लाया गया, जहां इलाज के दौरान सोनू तिवारी की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सोनू तिवारी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल में भेज दिया. लोकेश दुबे के शव का सासाराम में ही पोस्मार्टम कराया गया है. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
मुआवजा देने की मांगः सूचना पर भभुआ सदर अस्पताल में पहुंचे जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लु पटेल ने परिजनों को सांत्वना देते हुए मृतक के परिजनों को जिला प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की है. वहीं मृतक सोनू तिवारी के परिजन ने बताया कि रोहतास से शादी में लौट कर बाइक से दोनों अपने गांव कैमूर आ रहे थे तभी ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. लोकेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं सोनू तिवारी की कुदरा पीएचसी में इलाज के दौरान मौत हो गई.
"हमलोग बभनगांव शादी में गए थे. सोनू तिवारी के मामा की लड़की की शादी थी. शादी से वापस आने के दौरान ट्रक ने टक्कर मार दी. जिससे लोकेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं सोनू की इलाज के दौरान मौत हो गई."-शिवमुनि तिवारी, परिजन