बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूरः 113 बोतल शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार - कैमूर में शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

कैमूर की दुर्गावती थाने की पुलिस ने यूपी से बाइक पर शराब लाद कर ला रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 113 बोतल विदेशी शराब बरामद की है.

शराब
शराब

By

Published : Feb 4, 2021, 2:23 PM IST

कैमूरः जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के महमूदगंज के पास पुलिस ने दो बाइक सवारों को पकड़ा है. पकड़े गये बाइक सवार यूपी से बाइक पर लाद कर विदेशी शराब ला रहे थे. जिनके पास से 113 बोतल शराब बरामद की गयी है. दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

यूपी से ला रहे थे शराब
जानकारी के मुताबिक, दुर्गावती थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि यूपी से तस्कर बाइक से शराब लेकर आ रहे हैं. जिस पर यूपी बॉर्डर से सटे इलाके में दुर्गावती ने पुलिस गश्त शुरू कर दी. पुलिस की एक टीम महमूदगंज के पास पहुंचकर बाइक सवारों के आने का इंतजार कर रही थी. कुछ देर बाद दोनों बाइक सवार आते दिखाई दिए. नजदीक आने पर पुलिस ने उन्हें रोककर तलाशी ली तो बैग में 88 बोतल और गाड़ी के डिग्गी से 25 बोतल शराब बरामद हुई है.

ये भी पढ़ें- संतरों के बीच छिपाकर ले जायी जा रही 1145 लीटर विदेशी शराब जब्त

"अलग-अलग दो बाइकों से 113 बोतल शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों को जेल भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है कि यह लोग कहां शराब ले जा रहे थे." - संजय कुमार, थाना अध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details