बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: 15 किलो गांजा किया बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार - कैमूर में 15 किलो गांजा बरामद

कैमूर के दुर्गावती स्थानीय थाना क्षेत्र में पुलिस की ओर से 15 किलो गांजा बरामद किया गया है. इस दौरान पुलिस ने मौके से दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.

कैमूर
कैमूर

By

Published : Jun 6, 2021, 10:39 PM IST

कैमूर(भभुआ):जिले के दुर्गावती स्थानीय थाना क्षेत्र के एनएच-2 पर भेरिया मोड़ के दुर्गावती पुलिस ने बाइक से गांजा लेकर जा रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार तस्कर की पहचान अछैबर सिंह फचकरी थाना मेजा जिला इलाहाबाद और राजभवन ठाकुर जोकहाई थाना कोरांव निवासी के रूप में हुई है. दोनों तस्कर इलाहाबाद उत्तर प्रदेश के निवासी बताए जा रहे हैं. उनके कब्जे से 15 किलो गांजा बरामद किया गया.

ये भी पढ़ें-मधुबनी: नेपाल से लाया जा रहा 40 किलो गांजा बरामद

15 किलो गांजा बरामद
तस्कर के पास से पुलिस ने प्लास्टिक के बोरा के 8 बंडलों से 15 किलो गांजा बरामद किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना अध्यक्ष संजय कुमार को गुप्त सूचना मिली की एक बाइक से काफी मात्रा में गांजा की खेप लाई जा रही है. जिसके बाद दुर्गावती थाना अध्यक्ष संजय कुमार पुलिस बल के साथ जा रहे थे. उन्हें एक बाइक दिखी, उस पर 2 लोग सवार थे.

दो तस्कर गिरफ्तार
पुलिस ने बाइक को रोकने का इशारा किया तो वे भागने लगे. पुलिस ने खदेड़कर उन्हें पकड़ लिया. बाइक की जब पुलिस ने तलाशी ली तो 8 प्लास्टिक की बोरी में 15 किलो गांजा बरामद हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details