कैमूर:जिले कुदरा थाना क्षेत्र के पचपोखरी गांव में दो दिन पहले पुरानी रंजीश को लेकर दो पक्षों के बीच हुई गोली बारी में एक युवती घायल हो गई. जिसमे पुलिस ने नामजद प्राथमिकी दर्ज कर तीन लोगों को जेल भेज दिया है. बावजूद इसके ये मामला अभी तक शांत नहीं हुआ है.
कैमूर: पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने महिलाओं से की मारपीट, मामला दर्ज - police
पुलिस का कहना है कि मारपीट मामले में दोनों पक्ष की ओर से तीन मामले दर्ज किए जा चुके हैं, वहीं पुलिस इस घटना की जांच कर रही है.
घर में घुसकर की मारपीट
वहीं दूसरे पक्ष की महिलाओं ने बुधवार को मारपीट का आवेदन लेकर महिला थाने पहुंच गई. महिलाओं ने आवेदन में आरोप लगाया गया है कि गांव के ही एक दर्जन से अधिक लोगों ने घर में घूसकर मारपीट की और विरोध करने पर गाड़ी के शीशे तोड़ दिए.
जांच में जुटी पुलिस
महिलाओं ने कहा कि इस मामले को लेकर जब हमलोग कुदरा थाना पहुंचे, तो पुलिस ने मामला दर्ज करने से इंकार कर दिया. इसी मामले को लेकर हमलोग न्याय के लिए महिला थाने आए हैं. इस संबध में पुलिस का कहना है कि मारपीट मामले में दोनों पक्ष की ओर से तीन मामले दर्ज किए जा चुके हैं और पुलिस घटना की जांच भी कर रही है.