बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोहनिया में कोरोना से 2 लोगों की मौत, वार्ड नंबर 9 को कंटेनमेंट जोन बनाने और सैनिटाइज करने की मांग

कैमूर के मोहनिया अनुमंडल अंतर्गत वार्ड 9 में कोरोना से दो लोगों की मौत के बाद दहशत का माहौल है. स्थानीय लोग कंटेनमेंट जोन घोषित करने, सभी लोगों की कोरोना जांच के साथ वार्ड को सैनिटाइज करने की मागं कर रहे हैं.

मोहनिया
मोहनिया

By

Published : Apr 27, 2021, 6:54 PM IST

कैमूर:मोहनिया अनुमंडल अंतर्गत वार्ड नौ में सोमवार को कोरोना से दो लोगों की मौत हो गयी. जिसके बाद वार्ड वासियों में दहशत है. स्थानीय लोग वार्ड को कंटेनमेंट जोन बनाने, मृतक के परिवार वालों की कोरोना जांच और वार्ड को सैनिटाइज करने की मांग कर रहे हैं.

क्या कहते हैं वार्ड निवासी
वार्ड संख्या 9 के निवासी विनोद कुमार सिंह ने कहा कि वार्ड में कोरोना से दो व्यक्ति की मौत से लोग दहशत में हैं. नगर पंचायत को इसपर ध्यान देना चाहिए. घर के आसपास संक्रमित क्षेत्र का बोर्ड लगाने के साथ सैनिटाइजेशन जरूरी है. मृतक के घर के सभी सदस्यों की कोरोना जांच हो. जिससे समय पर आवश्यक कदम उठाया जा सके.

ये भी पढ़ें- अब सैकड़ों नहीं हजारों की संख्या में घर लौट रहे प्रवासी, सरकार से रोजगार देने की मांग

कोरोना जांच के लिए मेडिकल टीम पहुंची
इस संबंध में पूछे जाने पर अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. एके दास ने कहा कि मृतकों के घर के अन्य सदस्यों की जांच के लिए मेडिकल की टीम को भेज दिया गया. उन्होंने कहा कि जहां इस तरह के मामले आ रहे हैं वहां मेडिकल टीम जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details