बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर में कोरोना से 2 लोगों की मौत, मृतकों की संख्या पहुंची 63 - 2 killed by corona on Friday in Kaimur

बीते 24 घंटे में कोरोना के कारण जिले में 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 53 लोग पॉजिटिव पाए गए. साथ ही 61 मरीज स्वस्थ होकर वापस लौट गए.

Two people died due to corona in Kaimur
Two people died due to corona in Kaimur

By

Published : May 7, 2021, 11:05 PM IST

कैमूर:जिले में कोरोना महामारी का प्रकोप जारी है. यहां लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ता ही जा रहा है. जिले में बीते 24 घंटे में 1436 लोगों की जांच हुई. इसमें 53 लोग पॉजिटिव पाए गए. इस तरह से जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 3780 हो गई है.

ये भी पढ़ें- मोतिहारी: 291 नए लोगों में कोरोना की पुष्टि, 6 की गई जान

इसके अलावा कोरोना के कारण 2 मरीजों की मौत हो गई है. इस तरह अब जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 63 पहुंच गई. वहीं, पिछले 24 घंटा में 61 संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए हैं. इस तरह से स्वस्थ होने वालों की लोगों की कुल संख्या 3308 हो गई है. साथ ही जिले में रिकवरी की रेट 87.51 प्रतिशत है.

459 एक्टिव मरीज
बता दें कि जिले में अब तक 575218 लोगों का सैंपल लेकर जांच की गई है. अभी जिले में 459 मरीज एक्टिव हैं. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, जिले के अधौरा में 5, भभुआ में 182, भगवानपुर में 60, चैनपुर में 20, चांद में 26, दुर्गावती में 40, कुदरा में 22, मोहनिया में 39, नुआंव में 7, रामगढ़ में 27 और रामपुर में 18 एक्टिव मामले हैं. इसके अलावा 13 वैसे एक्टिव मामले हैं जो अन्य जिले के हैं.

115619 लोगों को लगाई गई है वैक्सीन
जिले में अब तक कुल 115619 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इसमें से अधौरा में 3323, भभुआ में 21450, भगवानपुर में 7640, चैनपुर में 10696, चांद में 11820, दुर्गावती में 9855, कुदरा में 11984, मोहनिया में 13237, नुआंव में 8975, रामगढ़ में 10480 और रामपुर में 6159 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details