कैमूर:जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के कारण प्रतिदिन पॉजिटिव मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है. कोरोना से मरने वालों का सिलसिला भी नहीं थम रहा है. पिछले 24 घंटे के अंदर जिले में 2 संक्रमित लोगों की मौत कोरोना से हुई है. इस तरह अब जिले में कोरोनासे मरने वालों की संख्या 54 पहुंच गई है.
ये भी पढ़ें- कोविड मरीजों के लिए महावीर मंदिर ने खोले द्वार, ऐसे मिलेगा मुफ्त ऑक्सीजन सहित कई सुविधाएं
जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान 704 लोगों की जांच हुई. इसमें 101 लोग नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस तरह अब जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3596 पहुंच गई है. अभी जिले में 565 मरीज एक्टिवहैं. इनमें अधौरा में 8, भभुआ में 229, भगवानपुर में 62, चैनपुर में 40, चांद में 17, दुर्गावती में 31, कुदरा में 29, मोहनियां में 51, नुआंव में 13, रामगढ़ में 40 और रामपुर में 22 एक्टिव मामले हैं. इसके अलावा 33 वैसे एक्टिव मामले हैं, जो अन्य जिले के हैं.
रिकवरी रेट 84.15
107 कोरोना संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो गए. इससे जिले में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 3026 हो गई है. यहां रिकवरी रेट 84.15 प्रतिशत पहुंच गया है. अब तक 569657 लोगों का सैंपल लेकर जांच की गई है.
107182 लोगों को लगी वैक्सीन
बता दें कि जिले में अब तक कुल 107182 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, अधौरा में 3283, भभुआ में 19820, भगवानपुर में 7260, चैनपुर में 10248, चांद में 10585, दुर्गावती में 8850, कुदरा में 11314, मोहनियां में 12587, नुआंव में 8025, रामगढ़ में 9200 और रामपुर में 6010 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.