कैमूर(भभुआ): जिले के चैनपुर इलाके के करकटगढ़ से पिकनिक मनाकर लौट रहे युवकों के वाहन पलटने से आधा दर्जन से ज्यादा लोग नदी में बह गए. वहीं वाहन में फंसे दो युवकों की दम घुटने से मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी.
कैमूर: करकटगढ़ डैम पर वाहन पलटने से 2 लोगों की मौत, 9 लोगों ने नदी में कूदकर बचाई जान
करकटगढ़ में पिकनिक मनाने गए युवकों की गाड़ी डैम पर अनियंत्रित होकर पलट गई. वाहन में कुल 11 लोग सवार थे, जिसमें से 9 लोगों ने नदी में कूदकर अपनी जान बचाई. वहीं दो युवकों की वैन में फंसे रहने से मौत हो गई.
बताया जाता है कि हाटा बाजार निवासी मौसम को देखते हुए पिकनिक मनाने के लिए 11 युवक करकटगढ़ गए थे. जहां दिन भर मस्ती करने के बाद वह अपने घर लौट रहे थे, उसी क्रम में आगे रास्ता खराब और तेज बारिश से पिकअप वेन अनियंत्रित हो गई. वाहन में सवार कुल 11 युवकों में से 9 लोग जान बचाने के लिए नदी में कूद गए. वहीं दो युवक स्टेयरिंग के पास ही बैठे वाहन में घायल अवस्था में फंसे रहे.
राहगीरों ने किया पुलिस को सूचित
घंटे भर बीतने के बाद चार-पांच की संख्या में लोग जा रहे थे जिन्होंने देखा कि रास्ते में जीप पड़ी है, जिसमें दो लोग फंसे हुए हैं. किसी तरह दोनों को निकालकर पुलिस को घटना की सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों के शव को कब्जे में लेकर परिजनों को घटना की जानकारी दी. इधर नदी में कूदे लोग अपनी जान बचाकर सुरक्षित घर पहुंच गए.