बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, 271 कार्टन विदेशी शराब के साथ 2 गिरफ्तार - 271 कार्टन विदेशी शराब जब्त

पिछले 2 सप्ताह में शराब की दो बड़ी कन्साइनमेंट उत्पाद विभाग ने जब्त किया है. सिर्फ इसी महीने लगभग 5 हजार लीटर विदेशी शराब जब्त किया जा चुका है. मामले में अब तक 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

उत्पाद अधीक्षक प्रदीप कुमार

By

Published : Nov 20, 2019, 8:34 AM IST

Updated : Nov 20, 2019, 10:01 AM IST

कैमूर: जिले में उत्पाद विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है. उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए 271 कार्टन विदेशी शराब जब्त किया है. ये कुल 2376 लीटर शराब बरामद किया गया है. बाजार में इसकी कीमत तकरीबन 20 लाख रूपये बताई जा रही है.

मामले की जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि हरियाणा से एक ट्रक में शराब की बड़ी कन्साइनमेंट बिहार में भेजी जा रही है. जिसके बाद तुरंत 2 टीम का गठन किया गया. मोहनिया में जब हरियाणा नंबर के ट्रक की तलाशी ली गई तो करीब 20 लाख का विदेशी शराब पाया गया. शराब को दवा के बीच छुपाकर पटना ले जाया जा रहा था.

मामले की जानकारी देते उत्पाद अधीक्षक प्रदीप कुमार

ये भी पढ़ें- पूर्णिया में युवक और युवती की पिटाई का वीडियो वायरल, पीड़ित युवक ने दर्ज किया FIR

उत्पाद विभाग की कार्रवाई
छापेमारी के दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उत्पाद विभाग ने ट्रक को भी जब्त कर लिया है. प्रदीप कुमार ने बताया कि आये दिन शराब माफिया नए-नए हथकंडे अपनाकर बड़े पैमाने पर शराब को बिहार ले जाने की कोशिश कर रहे हैं. पिछले 2 सप्ताह में शराब की दो बड़ी कन्साइनमेंट उत्पाद विभाग ने जब्त किया है. सिर्फ इसी महीने लगभग 5 हजार लीटर विदेशी शराब जब्त किया जा चुका है. मामले में अब तक 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Last Updated : Nov 20, 2019, 10:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details